DC vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 में 31 मार्च का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह दिल्ली का पहला घरेलू मैच है लेकिन वह उसे अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं बल्कि विशाखापत्तनम में खेलने वाली है।

विशाखापत्तनम की पिच का मिजाज

आईपीएल 2024 में पहली बार वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम की पिच पर काफी रन बनते हैं। फैंस को बल्लेबाजों का एक्शन देखने को मिलेगा। छक्के और चौकों की बरसात हो सकती है। हालांकि बाद में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।

इस स्टेडियम पर कुल मिलाकर अब तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। 10 में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार मैच जीते हैं वहीं सात 7 बार चेज करने वाली टीम जीती है। इस मैदान टीमें चेज करना पसंद करती है। टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना चाहेगा।

मौसम का हाल

विशाखापत्तनम की बात करें तो यहां बारिश की संभावना नहीं है। पूरे दिन धूप खिली रहेगी। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। दिन का तापमान 34 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहेगा। ह्यूमिडिटी 63% रहेगी।

दिल्ली चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है। आईपीएल में यह दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आई हैं। इन 29 मैचों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 बार जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली सिर्फ 10 बार जीता है। इन आंकड़ो को देखने के बाद सीएसके का पलड़ा भारी दिख रहा है।