इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 50वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई की टीम ने 80 रनों से विराट जीत दर्ज कर अंकतालिका में शीर्ष पर अपना स्थान बना लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। सीएसके की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन सुरेश रैना की फिफ्टी और धोनी की ताबड़तोड़ 44 रनों की नाबाद पारी के चलते सीएसके ने दिल्ली को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई।
इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब दिल्ली की टीम मैदान में उतरी तो पहले ही ओवर में चहर ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया लेकिन इसके बाद धवन और श्रेयस अय्यर के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई। हालांकि हरभजन सिंह ने जैसे ही धवन का विकेट झटका मानो दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटों का पतझड़ सा आ गया। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सका।
हरभजन के साथ-साथ इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। धोनी ने जडेजा के ओवर में दो स्टंपिंग कर मैच का रुख पूरी तरह से सीएसके के पक्ष में डाल दिया। इसके चलते सीएसके ने इस मैच में 80 रनों से जीत लिया। अब सीएसके की टीम अंकतालिका में सबसे ऊपर है। इस मैच में ताहिर ने 4 तो जडेजा ने भी तीन विकेट झटके।
180 के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम महज 99 के स्कोर पर ही सिमट गई और इमरान ताहिर ने 4 विकेट झटके। चेन्नई ने इस मैच को 80 रनों से जीत लिया है।
85 के स्कोर पर दिल्ली को आठवां झटका लगा है और कप्तान श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की विकेटकीपिंग एमएस धोनी के द्वारा।
83 के स्कोर पर दिल्ली को विकेटों का सिक्सर लगा है और इमरान ताहिर ने अपना तीसरा विकेट झटक लिया है।
दिल्ली ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन 8 ओवर के खेल में उसने 4 विकेट खोकर 67 रन ही बनाए हैं। एक साझेदारी की आवश्यकता है इस टीम को।
7वां ओवर लेकर आए थे इमरान ताहिर जिसकी पहली गेंद पर पंत ने चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने पंत को आउट कर दिया है। 63 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा है।
हरभजन सिंह ने अपने खाते के तीसरे ओवर में शिखर धवन को बोल्ड कर दिया है। 52 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा है।
चौथा ओवर लेकर हरभजन सिंह आए थे और इस ओवर में धवन ने कमाल का छक्का जड़ा है। 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर अब 34 पर पहुंच गया है।
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं कप्तान श्रेयस अय्यर । दो ओवर के बाद अब दिल्ली का स्कोर 12-1 है।
सुरेश रैना के अर्धशतक के चलते इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। अब दिल्ली की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी।
145 के स्कोर पर सीएसके को चौथा झटका लगा है और जडेजा आउट हो गए हैं। 9 गेंदों का खेल और बचा है।
17वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी के बल्ले से पहला चौका देखने को मिला है। इस ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 126 पर पहुंच गया है। 18 गेंद और बची हैं।
102 के स्कोर पर सीएसके को तीसरा झटका लगा है और सुरेश रैना 59 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
87 के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा है और डुप्लेसी 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब एमएस धोनी मैदान में आ गए हैं।
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर रैना के बल्ले से चौका देखने को मिला है। अभी सीएसके का स्कोर केवल 69 रन है। 48 गेंदों का खेल और बाकी है।
9वें ओवर में सीएसके की टीम ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है। डुप्लेसी और रैना की जोड़ी अभी मैदान में हैं।
सीएसके की शुरुआत बेहद धीमी रही थी लेकिन अब सुरेश रैना कमाल की लय में दिख रहे हैं। 7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी केवल 36 रन ही है।
5वें ओवर का खेल चल रहा है और डुप्लेसी के बल्ले से पहला चौका इस मैच का निकला है। इस चौके के साछ सीएसके का स्कोर अब 11 पर पहुंच गया है।
चौथे ओवर की दूसरी पर गेंद पर सीएसके को पहला झटका वाटसन के रूप में लगा है। 4 के स्कोर पर वाटसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया था।
ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर से केवल 1 रन ही आए थे और वहीं, दूसरा ओवर इस मैच का लेकर जगदीश सुचित लेकर आए हैं। इस ओवर से भी केवल 1 रन ही आए हैं। दो ओवर के बाद 2 रन ही है।
इस मैच के लिए अब सीएसके की तरफ से वाटसन और डुप्लेसी की जोड़ी मैदान में आ गई है। वहीं, दिल्ली के खिलाड़ी भी मैदान में आ गए हैं। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।
इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर सीएसके के बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत इस मैच में करते हैं। वॉटसन के प्रदर्शन पर रहेगी निगाहें।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, जगदीश सुचित, संध्या लामिचाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट