DC vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 67वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके ने दिल्ली को 77 रन से हरा दिया। चेन्नई की टीम 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है। आईपीएल इतिहास में 12वीं बार सीएसके ने प्लेऑफ में जगह बनाई। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 224 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की ओर से गायकवाड़ (79) और कॉनवे (87) हाई स्कोरर थे तो वहीं दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला सिर्फ सम्मान की लड़ाई के तौर पर था, क्योंकि दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी।
Indian Premier League, 2023
Delhi Capitals
146/9 (20.0)
Chennai Super Kings
223/3 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 67 )
Chennai Super Kings beat Delhi Capitals by 77 runs
IPL 2023, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महेश तीक्ष्णा।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, यश ढुल, प्रियम गर्ग।
डेविड वार्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया था। उस जीत के बाद वह इस मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में भी बिना किसी दबाव के खेलेगी और ऐसे में चेन्नई को उससे सतर्क रहना होगा। अक्षर पटेल को छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज इस सत्र में नाकाम रहे लेकिन उससे विदेशी बल्लेबाजों कप्तान वॉर्नर, मिशेल मार्श, फिल सॉल्ट और रिली रोसौव ने अच्छी पारियां खेली हैं। दिल्ली ने अब तक जितने भी मैच जीते उनमें उसके गेंदबाजों की भूमिका अहम रही है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने स्पिन विभाग अच्छी तरह से संभाला है जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और खलील अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया ने भी लय हासिल कर ली है।
