India vs England 3rd Test: भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 307 रनों के साथ की थी। मेहमान ने दूसरे दिन अपने खाते में 22 रनों का इजाफा कर पाई और 329 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इसके बाद पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दिन के दूसरे सत्र में ही इंग्लैंड को 161 रनों पर पवेलियन भेज उसे संकट में ला दिया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए जबकि एलिस्टर कुक ने 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए पांड्या के अलावा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।
पहली इनिंग में भारत के लिए सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली (97) ने बनाए। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और क्रिस वोक्स ने तीन तीन विकेट झटके। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत के वाबजूद सलामी बल्लेबाजों के आउट होते ही लड़खड़ा गई। हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 161 रनों पर ही पवेलियन लौटा दिया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड पर 168 रनों की बढ़त ले ली। भारत की तरफ से पांड्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
India vs England 3rd Test Day 2
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप्प पर देखी जा सकती है, जबकि टीवी पर Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD पर आप लाइव मैच देख पाएंगे। वहीं लाइव कमेंट्री indianexpress-jansatta.go-vip.net पर पढ़ सकते हैं।
[matchcode-to-post id=”enin08182018184493″]
India vs England 3rd Test:
-दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने आज 31 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 23 गेंदों में 8 रन तथा चेतेश्वर पुजारा 67 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-24वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। आदिल रशीद की गेंद पर बेयरस्टो ने धवन को स्टंप आउट कर दिया। धवन 63 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे थे। नए बल्लेबाज के रूप में कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं। फिलहाल 24.3 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन
-20 ओवर का खेल खेला जा चुका है। इस बीच भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा है। राहुल ने 33 गेंदों में 36 रन बनाए हैं।
-भारत ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 5.3 ओवरों के खेल तक बगैर कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। धवन-राहुल क्रीज पर मौजूद।
–हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में महज 161 रनों पर ही पवेलियन लौटा दिया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड पर 168 रनों की बढ़त ले ली है।
–इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सका है। भारत के पास यहां से 189 रन की लीड है। बटलर बेहद तेज खेल दिखा रहे हैं।
-भारत ने 31वें ओवर तक मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड को छठा झटका लग चुका है और टीम फिलहाल 118 ही रन बना सकी है।
-इंग्लैंड ने 19 ओवरों के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। जो रूट 11,, जबकि ओले पोप 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड 254 रन पीछे।
-12वें ओवर में आखिरकार भारत को पहली सफलता मिली। इशांत शर्मा ने ऋषभ पंत के हाथों कुक को आउट करवाया। कुक 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड- 54/1
–इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बगैर किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। एलिस्टर कुक 11, जबकि कीटोन जेनिंग्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
-भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरे दिन 22 रन और जोड़ कर लंच से पहले ऑलआउट हो गई।
-जेम्स एंडरसन दूसरे दिन का दूसरा ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर पंत कोई रन नहीं बना सके। अगली चार बॉल पर पंत ने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन कोई रन नहीं। भारत- 312/6