David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर बॉल टैम्परिंग (Ball Tampering)के बाद एक साल का बैन (Ban) लगाया गया था। जिसके बाद उन्हें फिर 2019 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद उन्होंने कप्तान बनने की इच्छा भी जाहिर की थी। इसके बाद वॉर्नर (David Warner) ने लाइफटाइम कप्तानी बैन हटाने की भी मांग की थी। लेकिन वॉर्नर (David Warner) ने कप्तान बनने की अपनी दावेदारी वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि, परिवार से बड़ा कुछ नहीं है और उन्हें भविष्य में कप्तान भी नहीं बनना है।
वॉर्नर का इंस्टाग्राम पोस्ट (Warner’s Instagram post)
‘वॉर्नर ने अपने पोस्ट में कहा, क्रिकेट से बढ़क मेरे लिए मेरा परिवार है। केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट और पिछले 5 सालों के भीतर मेरे ऊपर काफी ज्यादा हमले किए गए। मुझे इस दौरान अपनी पत्नी कैंडीस और मेरी तीन बेटियों का साथ मिला। वो मेरी दुनिया हैं। उस टेस्ट के बाद मुझपर से कप्तानी का बैन नहीं हटाया गया। इसके बाद मैं खेल को एक अलग नजरिए से देखने लगा। मैं इस बैन को भुगत चुका हूं और इसकी सजा भी काट चुका हूं। पिछले 5 सालों में इसके चलते मेरे परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा और ये अब तक कम नहीं हुआ है।
वॉर्नर ने आगे लिखा, इन सबके बावजूद भी मैंने अपनी उम्मीदें नहीं खोई और विश्वास रखा कि मुझे रिव्यू पैनल के सामने खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। मैंने उनके सामने यह दिखाया कि मैंने जो भी कुछ किया उसके लिए मुझे खेद है और मैंने इसके बाद खुद में काफी बदलाव किया है।
इसके बाद मुझे उम्मीद थी कि कोड ऑफ कंडक्ट के नए नियम आने के बाद मुझे दोबारा मौका मिलेगा। मैं ये साबित करना चाहता था कि बैन को हटाने के लिए जिन चीजों की जरूरत है मैंने वो पूरी कर दी है और इस तरह से मैं अपने करियर को आगे बैलेंस कर सकता हूं। लेकिन पिछले हफ्ते मेरे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के विरोध के बावजूद रिव्यू पैनल की सहायता करने वाले वकील ने मेरे ऐप्लिकेशन और इस पूरी प्रक्रिया को खुद और पैनल पर ले लिया और इसे मनगढंत करार दे दिया। ये किसी ने नहीं सोचा कि इसका सीधा असर मेरे परिवार और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हितों पर पड़ेगा।