ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2021 में जीता था और इस सीजन में ये टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। कंगारू टीम को जीत के बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि ये टीम फाइनल तक पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज क्रिकेटर इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं।
डेविड वॉर्नर खेलेंगे अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
37 साल के डेविड वॉर्नर को इस वर्ल्ड कप के लिए कंगारू टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं को वो इस वर्ल्ड कप के बाद टी20आई क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। वॉर्नर पहले ही वनडे और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। वॉर्नर इस टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी होगा। वॉर्नर की इस बार यही कोशिश होगी कि वो टीम के लिए जमकर रन बनाएं और टीम को चैंपियन बनाने में सहयोग करें। अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले वॉर्नर इस बार विरोधी टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2022 तक इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के लिए 34 मैचों की 34 पारियों में सबसे ज्यादा 806 रन बनाए हैं। उनका औसत वर्ल्ड कप में 25.18 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 133.22 का रहा है। वर्ल्ड कप में वॉर्नर अब तक कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। उन्होंने 34 मैचों में 86 चौके और 31 छक्के जड़े हैं और दो बार डक पर आउट हुए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।
रिजर्व प्लेयर: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट।