ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वार्नर के ऊपर चढ़ा पुष्पा फिल्म का रंग अभी तक उतरा नहीं है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के वार्नर इस कदर फैन हैं कि वह लगातार जबसे यह फिल्म रिलीज हुई है उसके डायलॉग्स, डांस स्टेप पर कई रील्स में नजर आ चुके हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने फेस स्वैपिंग की और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ डांस और रोमांस करते दिखे।

हालांकि, यह वीडियो एडिटेड है और डेविड वार्नर ने इसमें फेस स्वैपिंग ऐप का इस्तेमाल किया है। वार्नर ने यह वीडियो बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में पुष्पा फिल्मा के कई अलग-अलग सीन्स में एक्टर अल्लू अर्जुन की जगह वार्नर ने अपना चेहरा एडिट किया हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। फिल्म में दरअसल उनके साथी एक्टर अल्लू अर्जुन थे लेकिन एडिट के बाद उनके चेहरे की जगह वार्नर का चेहरा नजर आ रहा है। इस वीडियो को करीब 3.3 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक देख भी चुके हैं। साथ ही लगातार यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

डेविड वार्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी हैशटैग के साथ पुष्पा लिखा है। उनके इस वीडियो पर ज्यादातर लोग मजे ले रहे हैं और हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने मजाक में यह भी कहे डाला कि सामी-सामी गाने का यह वर्जन ज्यादा अच्छा है और इसे रिलीज किया जाना चाहिए। साथ ही कई लोग वार्नर को फिल्म करने की भी राय दे रहे हैं।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि डेविड वार्नर ने पुष्पा मूवी से जुड़ा कोई वीडियो पोस्ट किया हो। फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिनों के अंदर उन्होंने पुष्पा के फेमस डायलॉड, पुष्पा, पुष्पराज पर अपना रील वीडियो शेयर किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीवल्ली गाने के डांस स्टेप पर भी अपना वीडियो डाला था।

इतना ही नहीं वार्नर ने अपनी बेटियों का भी रश्मिका मंदाना की स्टाइल में सामी-सामी गाने पर डांस करने का वीडियो शेयर किया था। साथ ही वार्नर फेस स्वैपिंग ऐप का हमेशा इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी वह कई फेमस फिल्मों के सीन पर ऐसा कर चुके हैं। उन्हें अक्षय कुमार के राउडी राठौर वाले लुक के अलावा कई एक्टर्स के रूप में देखा जा चुका है।

डेविड वार्नर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाज का हिस्सा थे लेकिन पिछले सीजन में कुछ विवाद के बाद मामला गर्माया और उन्हें टीम से बाहर किया गया। इसके बाद वार्नर को टीम ने रिटेन भी नहीं किया और फिर दिल्ली ने इस ताबड़तोड़ ओपनर को अपने साथ जोड़ लिया।