ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा। गुलाबी गेंद के साथ डेविड वार्नर ने एक नया अध्याय लिखा। बैन के बाद वापसी के बाद वार्नर कमाल की लय में दिख रहे हैं और टेस्ट मुकाबलों में भी कमाल करते दिख रहे हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि वार्नर की इस सफलता के पीछे किसका हाथ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हैं।
इस बात का खुलासा खुद डेविड वार्नर ने ही किया है। इस टेस्ट मुकाबले के बाद जब डेविड वार्नर प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए तो रेंद्र सहवाग को अपने सफलता का श्रेय देते हुए कहा, “जब मुझे आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिला तब उस टीम में मेरे साथ वीरेंद्र सहवाग भी थे। तब एक दिन उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम टी-20 से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बन सकते हो।
ये सुनकर मैं हैरान रह गया और मैने उनसे कहा था कि आपका दिमाग सही है। मैंने ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच भी नहीं खेले हैं, तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में स्लिप और गली होती है कवर्स ओपन होता है। मिड ऑन-मिड ऑफ के खिलाड़ी आगे होते हैं। ऐसी फील्डिंग में आप उठाकर मारेंगे तो गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही जाएगी।
उस दौरान वो मुझे लगातार ऐसा कहते रहे लेकिन उनकी ये बात मेरे दिमाग में रह गई। मैंने कहा कि इस बारे में चर्चा करना आसान है लेकिन करना मुश्किल है। बता दें कि इस मुकाबले में वार्नर ने नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की क्रिकेट जगत में खासा चर्चा हो रही है। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरे मैच में भी शिकंजा कस लिया है।