टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी का कोई जवाब ही नहीं है। पूरी दुनिया में उन्होंने अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है। मौजूदा समय की बात करें तो विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर कमाल की लय में दिख रहे हैं। वार्नर के भी चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं।
मैदान पर उनको चीयर करने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचते हैं और उनकी फैमिली भी वार्नर की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वार्नर की बेटी को अपने पापा से ज्यादा विराट की बल्लेबाजी में दिलचस्पी है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, इसका प्रमाण खुद डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर हैं।
This little girl has spent too much time in India. Wants to be @imVkohli pic.twitter.com/Ozc0neN1Yv
— Candice Warner (@CandyFalzon) November 10, 2019
एक वीडियो कैंडिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उनकी छोटी बेटी Ivy Mae अपने पिता की गेंदबाजी पर प्रैक्टिस करते दिख रही हैं। वो जैसे ही एक शॉट खेलती हैं कहती हैं आई एम विराट कोहली (मैं विराट कोहली हूं) इस वीडियो को शेयर करते हुए कैंडिस ने विराट को टैग भी किया है। वहीं, एक खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए उन्होंने बताया कि इस छोटी सी लड़की ने काफी वक्त भारत में गुजारा है और अब विराट कोहली बनना चाहती है।
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Cricket Score Streaming Online
बता दें कि डेवि़ड वार्नर ने बैन के बाद कमाल की वापसी की है। आईपीएल के पिछले सीजन में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अभी अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेलते हुए वार्नर बेजोड़ लय में दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली ने बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में आराम लिया है। वो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।