ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार (3 जनवरी) को बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिडनी थंडर के लिए नाबाद 130 रनों की शानदार पारी खेली। वॉर्नर ने इस शानदार पारी के साथ अभिषेक और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने विराट कोहली के सबसे ज्यादा टी20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने इस बीबीएल सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई क्योंकि टिम वार्ड और मिच ओवेन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत होबार्ट ने थंडर को छह विकेट से हरा दिया।

एंजी स्टेडियम में वॉर्नर 65 गेंदों पर 130 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने नौ छक्के और 11 चौके लगाकर सिडनी थंडर को 205/4 के स्कोर तक पहुंचाया। एक और शतक बनाने पर वॉर्नर टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए, थंडर की टीम मैच का स्कोर दूसरी ही गेंद पर बैगर किसी रन के 2 विकेट हो गया। इसके बाद कप्तान वॉर्नर और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

टी20 में सबसे ज्यादा शतक

  • क्रिस गेल- 22।
  • बाबर आजम-11।
  • विराट कोहली-9।
  • रिले रोसौव-9।
  • डेविड वॉर्नर-9।
  • अभिषेक शर्मा-8।
  • रोहित शर्मा-8।

वॉर्नर-मैडिनसन के बीच 95 रनों की साझेदारी

नाथन एलिस की गेंद पर बिलिंग्स के आउट होने के बाद वॉर्नर और निक मैडिनसन ने चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। मैडिनसन रिटायर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर और डेनियल सैम्स ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर थंडर का स्कोर 205/4 तक पहुंचाया। मैडिनसन ने दो साल बाद बीबीएल में वापसी करते हुए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और 26 गेंद पर 30 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

वार्ड और ओवेन के बीच 108 रन की ओपनिंग साझेदारी

206 रनों के लक्ष्य के जवाब में वार्ड और ओवेन ने मैच जिताऊ 108 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ओवेन को सैम्स ने आउट किया। इसके बाद वार्ड और रेहान अहमद ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हरिकेंस का चौथा विकेट 166 रनों पर गिरा। इसके बाद निखिल चौधरी और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।