न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में घोषित हुई साउथ अफ्रीका की टीम को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल, बोर्ड ने अपनी टी20 लीग को प्राथमिकता देते हुए इस सीरीज के लिए एक कमजोर टीम का ऐलान किया। इस टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई। यहां तक कि टीम के कप्तान नील ब्रांड ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया।

इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के लिए छोड़ी टी20 लीग

इन सबके बीच एक युवा खिलाड़ी ऐसा है जिसने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए अपने ही देश की टी20 लीग से नाम वापस ले लिया। उस खिलाड़ी का नाम है डेविड बेडिंगहाम जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। बेडिंगहाम ने अपने टेस्ट डेब्यू में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। डेविड बेडिंगहाम साउथ अफ्रीका की उस टीम का हिस्सा हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में टेस्ट सीरीज खेलेगी।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया सरकार देशभर में तलाश कराए, वॉर्नर की टेस्ट कैप गुमने पर बोले पाकिस्तान के कप्तान

मेरे टेस्ट टीम में चुने जाने के चांस ज्यादा थे- बेडिंगहाम

बेडिंगहाम ने भारत के खिलाफ 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने टी20 लीग से नाम वापस ले लिया ताकि मैं न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेल सकूं। डेविड ने कहा कि मुझे पता चला था कि SA20 के चलते कोई सीनियर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहा और मेरे टेस्ट टीम में चुने जाने के चांस ज्यादा हैं तो मेरे दिमाग में दूसरा कोई ख्याल आया ही नहीं। मैंने तुरंत टी20 लीग से नाम वापस ले लिया।

रोहित शर्मा की होगी 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी? ये है भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं डेविड बेडिंगहाम

डेविड से बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या आपको टी20 क्रिकेट पसंद है? तो उन्होंने जवाब में कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना हमेशा से ही पसंद रहा है और इसीलिए मैं टेस्ट क्रिकेट को देखना बहुत पसंद करता हूं। डेविड ने कहा कि मेरी प्राथमिकता फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट है। न्यूलैंड्स में शतक बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है।