वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का ऐलान किया है। बोर्ड ने बताया कि डेरेन सैमी अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के नए हेड कोच होंगे और वो अपनी इस जिम्मेदारी को एक अप्रैल 2025 से संभालेंगे। डेरेन सैमी ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। सैमी की कप्तानी में इस टीम ने साल 2012 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
डेरेन सैमी बने वेस्टइंडीज टीम के नए हेड कोच
डेरेन सैमी को हेड कोच बनाए जाने की घोषणा सेंट विंसेंट में त्रैमासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब के द्वारा की गई। डेरेन सैमी वेस्टइंडीज के बेहद सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और माना जा रहा है कि उनकी देख रेख में ये टीम और नई ऊंचाईयों को छूएगी। 40 साल के डेरेन सैमी वेस्टइंडीज के बेहद सफल ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं।
सैमी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है और उन्होंने इस टीम के लिए खेले 38 टेस्ट मैचों में 1323 रन बनाए थे और 84 विकेट लिए थे। वनडे प्रारूप की बात करें तो सैमी ने 126 वनडे मैचों में उन्होंने 1871 रन बनाए थे और 81 विकेट भी हासिल किए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए थे जबकि 587 रन भी बनाए थे। सैमी के पास अलग-अलग देशों में टी20 लीग में भी खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने आईपीएल में भी खेला है। वो आईपीएल में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।