ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल 2020 में जनवरी माह में टीम इंडिया के दौरे पर आ रही है। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी। लेकिन, तीन मैचों की होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज सीन एबट की जगह टीम में डार्सी शॉर्ट को जगह दी गई है। बिग बैश लीग में साइड स्ट्रेन के चलते एबट 4 हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। जिसके चलते शॉर्ट को टीम में जगह दी गई है। इस दौरे की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है और 19 जनवरी को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो इस सीरीज के लिए उनके पास स्टार कमिंस, जोश हेजलवुड और रिचर्ड्सन जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। अब शार्ट के आने से बल्लेबाजी की धार और मजबूत हो गई है जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं। इस झटके के बाद ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि विश्वकप 2020 के लिए सीन हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में यह झटका हमारे लिए बहुत बड़ा है।

वहीं, शॉर्ट को लेकर हॉन्स ने कहा कि उनके टीम में आने से एक और ऑलराउंडर टीम को मिल जाएगा और एश्टन के साथ मिलकर वह कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। वह पहले भी दिखा चुके हैं कि वो कहीं भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं और ये टीम के लिए काफी अहम होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसका आगाज 5 जनवरी से होना है।

तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमः एरन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।