Danish Kaneria Slams Pakistani Prime Minister Imran Khan: नया साल 2020 का आगाज हो चुका है। हर किसी ने इस साल नया कुछ करने के सपने देखे हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक पूर्व स्टार खिलाड़ी अपने भाग्य को लेकर अनिश्चित है। उसे अब भी कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि उसका धर्म हिंदू है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) की। शोएब अख्तर के खुलासे के बाद से दानिश कनेरिया सुर्खियों में हैं। दानिश कनेरिया भी अब खुलकर अपने साथ भेदभाव होने की बात को स्वीकार रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब (YouTube) चैनल पर कहा है कि जैसा उनके साथ हो रहा है वह भेदभाव (DISCRIMINATION) नहीं तो फिर और क्या है? कनेरिया ने नमस्कार, सलाम, जय श्री राम के साथ अपने वीडियो की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग अच्छे होंगे। देखें बात शुरू हुई शोएब अख्तर के बयान को लेकर। मैंने अपना जवाब दिया। उसमें से काफी सवाल खड़े हुए, कि आपने दस साल पाकिस्तान के लिए खेला, बिना भेदभाव के। मैंने आप सबके सामने उस चीज को स्पष्ट किया कि मैंने उस चीज को इग्नोर किया और मैं अपनी मेहनत से खेलता गया और अपने रिप्लेसमेंट को आगे नहीं आने दिया। मुझे सीनियर्स और कप्तान ने सपोर्ट किया। फिर उसमें से सवाल उठे कि जो आपका मामला है वह इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड में है, न कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) में। मैंने वह भी चीज क्लीयर की कि मैंने पीसीबी पर आरोप नहीं लगाया।’
उन्होंने कहा, ‘मीडिया में काफी बातें आ रही हैं कि आप पीसीबी पर बार-बार आरोप लगा रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि आपको सपोर्ट करे। देखें जो पूर्व में मेरे साथ भेदभाव हुआ, उसे मैंने इग्नोर किया और अपनी क्रिकेट पर फोकस किया। लेकिन जहां बात आती है कि इंग्लैंड में जो मेरे ऊपर आरोप लगे और मुझ पर जो पाबंदी लगी, लाइफटाइम बैन लगा, उसे लेकर मैंने निजी तौर पर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से निवेदन किया, ईमेल किया। आईसीसी ने मुझे जवाब दिया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते आपके बोर्ड (पीसीबी) की जिम्मेदारी है कि आपकी ओर से आपका मामला दर्ज कराए। चूंकि यह मामला इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान का है। आईसीसी में कोई भी खिलाड़ी निजी तौर पर अपना केस नहीं लड़ सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पीसीबी से काफी रिक्वेस्ट की, फिर भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला। जब से बैन लगा और जब मैंने स्वीकार किया, उस दौरान जितने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे, उन सबसे मैंने बार-बार निवेदन किया, दरवाजे खटखटाए, लेकिन मेरी तरफ किसी ने कोई तवज्जो नहीं दी। हाल ही में जो हमारे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं इमरान खान साहब, उनसे भी मैंने निवेदन किया। मैंने काफी चैनल पर जाकर भी उनसे निवेदन किया। मुझे बार-बार ऐसा ही महसूस हुआ कि मेरे साथ भेदभाव हुआ है। जब मैंने पहले यह बात कही, तो मुझसे कहा गया कि मैं धर्म की आड़ ले रहा हूं। मैंने कभी भी धर्म का सहारा नहीं लिया, लेकिन मेरे साथ जिस तरीके से रवैया अख्तियार किया गया, तो मैं क्या समझूं कि क्या हो रहा है मेरे साथ?’
दानिश कनेरिया के इस वीडियो को करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं। उनके यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी डेढ़ लाख से पार हो चुकी है। उनके इस वीडियो पर 5700 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करें। भारत आ जाएं। यहां CAA लागू हो गया है। भारतीय नागरिक बन जाएं। उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई पाक क्रिकेट को छोड़ो पाक देश भीख मांगने के लायक भी नही है, आप मोदी जी से गुजारिश करो आप जैसे की जगह हिंदुस्तान में होनी चाहिए।’