दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे व आखरी टैस्ट में खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर पसोपेश बरकरार है। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फीरोजशाह कोटला मैदान पर अभ्यास किया लेकिन स्टेन अभ्यास से दूर ही रहे। इसे देखते हुए लगता है कि वे अभी भी अपनी ग्रोइन की चोट से उबर नहीं पाए हैं। काइल एबोट और मर्चेंट डि लांगे ने नेट पर ज्यादा अभ्यास किया। स्टेन ने ज्यादा समय दिल्ली के खिलाड़ी सारंग रावत के साथ बिताई।

स्टेन की फिटनेस के बारे में पूछने पर दक्षिण अफ्रीका के सहायक कोच एड्रियन बिरेल ने कहा कि अभी भी वह ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। तेज गेंदबाजों को ठीक होने में समय लगता है। हम चाहते हैं कि टैस्ट खेलने से पहले वे पूरी तरह फिट हों। वे बुधवार को फिटनेस टेस्ट देंगे जिसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा।