Dabang Delhi vs UP Yoddha: दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा के खिलाफ जीत हासिल कर अपने घरेलू लेग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने यूपी को 36-27 से हराया है। इस जीत के साथ ही वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के लिए एक बार फिर नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नवीन ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में सात लगातार सुपरटैन कर अनोखा कारनामा कर दिखाया। यूपी योद्धा ने शानदार शुरुआत कर दिल्ली पर पहले तीन मिनट में ही 4 अंकों की बढ़त बना ली थी।

इसके बाद नवीन कुमार ने दिल्ली को पहले हाफ के दौरान मैच में वापस लाने का काम किया। पहले हाफ का समय खत्म होने से पहले दिल्ली ने यूपी को ऑल आउट कर मैच में 3 अंकों की लीड बढ़त बना ली थी। पहले हाफ खत्म होने तक दिल्ली ने यूपी 15-11 की बढ़त बना ली थी। यूपी की ओर से मोनू गोयत को छोड़ कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। दिल्ली की टीम दूसरे हाफ के दौरान लगातार प्वॉइंट्स हासिल करती रही और यूपी पर दबदबा बनाए रखा।