Pro Kabaddi 2019, Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas Dream11 Team Prediction:
हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में आज यानी कि 25 जुलाई को दंबग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 9वां मैच खेला जाएगा पिछले सीजन की बात करें तो दिल्ली की टीम का प्रदर्शन तमिल के सामने अच्छा रहा था। ऐसे में दिल्ली अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।
दिल्ली की टीम को जहां अपने रेडर चंद्रन रंजीत से बहुत उम्मीद होगी तो वहीं तमिल थलाइवाज को राहुल चौधरी और अजय ठाकुर से काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, विजय मालिक, मिराज शेख, जोगिंदर नरवाल (कप्तान), रविंदर पहल और विशाल माने ।
तमिल थलाइवाज: राहुल चौधरी (कप्तान), अजय ठाकुर, शब्बीर बापू, मंजीत चिल्लर, पी.सुब्रमणिय, रण सिंह और मोहित छिल्लर ।


दिल्ली ने पिछले सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया था और वह पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। वहीं थलाइवाज का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वो पिछले सीज़न अंक तालिका के सबसे आखिरी पायदान पर ही रही है।
अबतक दोनों टीम एक-एक मैच खेल चुकीं हैं और अंक तालिका में चौथे और छठे स्थान पर बनी हुई हैं। 5वें सीजन में प्रो कबड्डी लीग के साथ जुड़ने वाली थलाइवाज पांच अंकों के साथ चौथे पर है।
दबंग दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को बेहद रोमांचक अंदाज में 34-33 से हराकर लीग में अपनी विजयी शुरूआत की है।
इस सीजन का आगाज दोनों ही टीमों के लिए अच्छा रहा है और दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है। वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी। देखना होगा कि आज दोनों किस लय में उतरती हैं।
दिल्ली और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमों में दिग्गजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, दोनों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
दबंग दिल्ली ने कल अपने इस सीजन के पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज तमिल थलाइवाज के सामने उसकी कोशिश होगी कि वो अपनी इस लय को बरकरार रखे। देखना होगा कि आखिर दिल्ली अपने दूसरे मैच में किस रणनीति के साथ उतरती है।
दंबग दिल्ली को जोगिंदर नरवाल से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिर नरवाल इस उम्मीद पर कितना खरे उतरते हैं। अपने पिछले मैच में दिल्ली ने शानदार रोमांचक जीत दर्ज की थी।
तमिल थलाइवाज के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। ऐसे में उसके दो स्टार खिलाड़ी रण सिंह और मोहित छिल्लर से काफी उम्मीदें होगी। कि वो एक शानदार खेल आज दिखाएं। देखना होगा कि वो इन सभी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।
इस मैच में तमिल थलाइवाज की तरफ से सभी की नजर राहुल चौधरी पर होगी। फैंस को उम्मीद होगी कि वो अपने रेडिंग का जलवा बिखेरें। देखना होगा कि वो फैंस की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।