Dabang Delhi vs Patna Pirates: ‘नवीन एक्सप्रेस’ के दम पर विजय रथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में शुक्रवार को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पटना पाइरेट्स को 37-34 से करारी शिकस्त दी। मेजबान दबंग दिल्ली की घर में यह लगातार चौथी जीत है। लीग में 11 मैचों में उसकी यह नौवीं जीत है। प्रो कबड्डी के इतिहास में दिल्ली के नवीन कुमार ने एक नया इतिहास रच दिया।

नवीन कुमार ने लगातार 9 मैचों में सुपर टैन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह कारनामा प्रदीप नरवाल ने किया था। प्रदीप के नाम लगातार 8 बार सुपरटैन हासिल करने का रिकॉर्ड था। प्रदीप नरवाल ने इस मैच में भी अपना सुपरटैन पूरा किया, लेकिन वह उनकी टीम के काम नहीं आ सका। पहले 12 मिनट के दौरान ही तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स दो बार ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने 12 मिनट के दौरान ही पटना पर 15 अंक की बढ़त बना ली थी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1750″]

Live Blog

Highlights

    21:49 (IST)30 Aug 2019
    दिल्ली ने जीता मैच

    'नवीन एक्सप्रेस' के दम पर विजय रथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में शुक्रवार को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पटना पाइरेट्स को 37-34 से करारी शिकस्त दी।

    21:28 (IST)30 Aug 2019
    प्रदीप से उम्मीदें

    प्रदीप नरवाल ने अपना सुपरटैन पूरा किया।  6 मिनट का खेल रह गया है। पटना दिल्ली से 6 अंक पीछे है। टाइम आउट के दौरान पटना के कोच ने प्रदीप नरवाल के साथ लंबी चौड़ी बातचीत की।

    21:12 (IST)30 Aug 2019
    9 अंक पीछे पटना

    पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में पटना की कोशिश वापसी करने की है। प्रदीप नरवाल ने एक सुपररैड कर अंक के अंतर कुछ कम जरूर किया, लेकिन पटना अभी भी 9 अंक पीछे है।

    21:03 (IST)30 Aug 2019
    नवीन ने रचा इतिहास

    प्रो कबड्डी के इतिहास में दिल्ली के नवीन कुमार ने एक नया इतिहास रच दिया। नवीन कुमार ने लगातार 9 मैचों में सुपर टैन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह कारनामा प्रदीप नरवाल ने किया था। प्रदीप के नाम लगातार 8 बार सुपरटैन हासिल करने का रिकॉर्ड था।

    20:52 (IST)30 Aug 2019
    दिल्ली की बड़ी बढ़त

    पहले 12 मिनट के दौरान ही तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स दो बार ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने 12 मिनट के दौरान ही पटना पर 15 अंक की बढ़त बना ली है।

    20:34 (IST)30 Aug 2019
    पहला मैच पुणेरी के नाम

    शुक्रवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया। पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस पर 27-34 से जीत दर्ज की।

    20:27 (IST)30 Aug 2019
    नवीन और प्रदीप में टक्कर

    नवीन एक्सप्रेस और प्रदीप नरवाल के बीच रोमांच मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए कमाल का खेल दिखा रहे हैं।

    20:13 (IST)30 Aug 2019
    पटना के लिए जीत जरूरी

    पटना पाइरेट्स के लिए यह सीजन अभी तक बेहद खराब गुजरा है। पटना की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। पटना की कोशिश आज जीत दर्ज कर उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी।