CSK vs SRH: आईपीएल 2023 के 18वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद सनराइजर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। पैट कमिंस की कप्तानी में एक तरफ जहां हैदराबाद ने इस लीग में अपना दूसरा मैच जीता तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके को लगातार दूसरी हार मिली। इससे पहले सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली थी। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में सीएसके की पहले बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही तो वहीं दूसरी पारी में इस टीम के गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए। आखिर इस मैच में सीएसके की हार की सबसे बड़ी वजह क्या रही और इस मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था आइए आपको बताते हैं।
शिवम दूबे का आउट होना रहा सीएसके की हार का सबसे बड़ा कारण
इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की। सीएसके ने अपने पहले दो विकेट 54 रन के स्कोर पर गंवा दिए जिसमें रचिन रवींद्र 12 रन तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने 35 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजी चौथे नंबर पर आए शिवम दूबे की रही जिन्होंने 45 रन बनाए। अगर शिवम दूबे इस मैच में कुछ देर और बल्लेबाजी कर लेते तो शायद सीएसके का स्कोर 165 की जगह कुछ और होता यानी अगर इस टीम के स्कोर में 15 से 20 रन का इजाफा हो जाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी, लेकिन शिवम का आउट होना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा।
अभिषेक शर्मा ने बदल दिया मैच और जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
सीएसके ने इस मैच में 165 रन बनाए थे और टीम इस स्कोर को डिफेंड करने की सोच ही रही थी कि हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर मैच ही बदल दिया। इसके बाद सीएसके फिर मैच में वापसी नहीं कर पाई। सीएसके के लिए दूसरा ओवर मुकेश चौधरी ने फेंका था और इस ओवर में कुल 27 रन बने। वहीं ट्रेविस हेड का कैच छोड़ना भी सीएसके के हक में नहीं रहा और उन्होंने 31 रन की पारी खेल डाली। अभिषेक शर्मा ने भी सिर्फ 12 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन ठोक डाले और मैच को सीएसके से छीन लिया। इसके बाद मार्करम की 50 रन की पारी ने रही-सही कसर पूरी कर दी और सीएसके की हार की कहानी उन्होंने लिख दी। इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी सीएसके के मुकाबले शानदार रही। अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।