IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया। आरसीबी ने चेपक में यानी चेन्नई के घरेलू मैदान पर 6155 दिन बाद जीत दर्ज की। इससे पहले आरसीबी ने यहां पर साल 2008 में मैच जीता था। इस मैच में चेन्नई की हार की मुख्य वजह टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एक फैसला रहा।

इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीता था और पहले गेेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद आरसीबी ने पहले बैटिंग की और कप्तान रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी (51 रन) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए और इस टीम को 50 रन से हार मिली।

ऋतुराज के गलत फैसले से मिली चेन्नई को हार 6155 दिन के बाद

ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला टीम के हक में नहीं रहा। सीएसके के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए, लेकिन दूसरी पारी में आरसीबी के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से लगाम लगाए रखा। चेपक में मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्लो होती चली जाती है और रन बनाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ऋतुराज ने जिस सोच के साथ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था वो सफल नहीं हो पाया।

ऋतुराज गायकवाड़ का सोचना था कि वो आरसीबी को कम स्कोर पर रोक देंगे क्योंकि उनकी टीम में अश्विन, जडेजा और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं, लेकिन ये सभी दूसरी पारी में ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते थे। अगर इस मैच में सीएसके के पहले बैटिंग करती तो कहानी कुछ और होती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो उन्हें हार मिली। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ डक पर आउट हुए और बैटिंग के मोर्चे पर भी फेल रहे। एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली।

ऋतुराज ने बताया हार का कारण

आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद ऋतुराज ने कहा कि हमें खराब फील्डिंग का खमियाजा भुगतना पड़ा और इसकी वजह से हार मिली। जब आप एक स्टिकी विकेट पर 20 एक्सट्रा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अलग तरह से बैटिंग करनी पड़ती है। पिच बाद में चिपचिपा और धीमी हो गया था, मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ। हम ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारे, हमारी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर हैं तो आप चाहते हैं कि ने बल्लेबाज उनका सामना करें। हमें फील्डिंग में सुधार की जरूरत है और हमें मजबूती से वापसी करनी होगी। मुझे लग रहा था कि हम आरसीबी को 170 तक रोक देंगे, लेकिन उन्होंने 20 रन ज्यादा बनाए।