CSK vs RCB, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में जैसे ही 6 रन बनाए उन्होंने इतिहास रच दिया। विराट कोहली 6 रन बनाते ही भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले और कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन के इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा था।
विराट कोहली ने पूरे किए 12,000 रन
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के 377वें मैच में 12 हजार रन बनाने का कमाल किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली इस वक्त टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली से पहले 5 क्रिेकटर्स ऐसे हैं जिन्होंने टी20 में 12,000 या उससे ज्यादा रन बनाने के कमाल किया है। कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ऐसा कमाल कर चुके हैं। अब विराट कोहली रन के इस आंकड़े को छूने वाले छठे बल्लेबाज बन गए और इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए।
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल- 14,562 रन
शोएब मलिक- 13,360 रन
किरोन पोलार्ड- 12,900 रन
एलेक्स हेल्स- 12,319 रन
डेविड वॉर्नर- 12,065 रन
विराट कोहली- 12,000 रन (खबर लिखे जाने तक)
कोहली ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड
कोहली ने टी20 में अपने 12,000 रन 360 पारियों में पूरे कर लिए और उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने यह कमाल 368 पारियों में किया था जबकि इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 343 पारियों में 12,000 रन पूरे किए थे।
12000 टी20 रन बनाने वाली सबसे तेज पारी
343 – क्रिस गेल
360 – विराट कोहली
368 – डेविड वॉर्नर
432 – एलेक्स हेल्स
सीएसके के खिलाफ कोहली ने पूरे किए 1000 रन
विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ जैसे ही 15 रन बनाए उन्होंने इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली सीएसके के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वहीं इस टीम के खिलाफ विराट कोहली से पहले शिखर धवन आईपीएल में 1000 रन बना चुके हैं। धवन के बाद कोहली ऐसा करने वाले इस लीग के दूसरे खिलाड़ी बने।
आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
शिखर धवन- 1057 रन
विराट कोहली- 1006 रन
रोहित शर्मा- 791 रन