आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाए। सीएसके की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 43 रन की पारी खेली जबकि इस मैच में चेन्नई के दो बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए।

इस मैच में शिवम दूबे पहले गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं एमएस धोनी ने इस मैच में अपनी रणनीति बदली और बल्लेबाजी के लिए 9वें नंबर पर आए, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाए और वो भी गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में हर्षल पटेल ने धोनी को बोल्ड कर दिया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद धोनी को सम्मान देते हुए हर्षल ने उनकी विकेट का जश्न नहीं मनाया।

धोनी ने भुगता बदली हुई रणनीति का खमियाजा

पंजाब के खिलाफ मैच में सीएसके के विकेट लगातार गिर रहे थे और क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि धोनी शायद ऊपर बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब सीएसके का 7वां विकेट 150 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा फिर धोनी बल्लेबाजी के लिए 9वें नंबर पर आए। उस वक्त मैच में 9 गेंद का खेल शेष था और ऐसा लग रहा था कि धोनी कुछ खास करेंगे जैसा की वो करते आए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें पंजाब के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और वो गोल्डन डक पर आउट होकर चलते बने।

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए नौवें नंबर पर आए। इस मैच में धोनी के पास ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को और मजबूत करने का अच्छा मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हर्षल ने धोनी को आईपीएल में तीसरी बार किया आउट

हर्षल पटेल ने धोनी को आईपीएल में पहली बार गोल्डन डक पर आउट किया और उनसे पहले 5 और गेंदबाज उन्हें डक पर आउट कर चुके हैं। हर्षल से पहले धोनी को डक पर आउट करने वाले गेंदबाज शेन वॉटसन, डर्क नानेस, हरभजन सिंह, आवेश खान और मोहित शर्मा थे। वहीं आईपीएल में ये तीसरा मौका था जब धोनी हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए।

धोनी ने आईपीएल में हर्षल पटेल की 33 गेंदों का सामना किया है और उस पर 25 रन बनाए हैं। हर्षल के खिलाफ धोनी का औसत 8.33 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 75.75 का रहा है। उन्होंने हर्षल के 33 गेंदों पर 2 चौके लगाए हैं जबकि एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 16 डॉट गेंदें खेली है। जहां तक धोनी को आईपीएल में डक पर बोल्ड आउट करने का सवाल है तो वो इससे पहले वो आवेश खान की गेंद पर ही एक बार डक बोल्ड हुए थे।

आईपीएल में एमएस धोनी को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज

2010 – शेन वॉटसन
2015 – हरभजन सिंह
2023 – मोहित शर्मा
2024 – हर्षल पटेल

आईपीएल में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर

6 बार – महेश रावत (आरआर, 2008-2009)
दो बार – पीनल शाह (एमआई, 2009)
एक बार – उदय कौल (पीबीकेएस, 2008)
एक बार – रिद्धिमान साहा (SRH, 2021)
एक बार – एमएस धोनी (सीएसके, 2024)