IPL 2023 CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन सीएसके की गेंदबाजी के सामने ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से नेहल वढेरा ने सबसे बड़ी 61 रन की पारी खेली।
सीएसके को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेटपर 140 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही चेन्नई 13 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई जबकि मुंबई की टीम के अभी 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |
Chennai Super Kings Team 2023 Players List |
Mumbai Indians Team 2023 Players List |
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
140/4 (17.4)
Mumbai Indians
139/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 49 )
Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 6 wickets
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians
सीएसके ने इस मैच में मुंबई को 6 विकेट से हराया। आखिरी में एमएस धोनी 2 रन बनाकर जबकि शिवम दूबे 26 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके ने इस लीग में अब तक खेले 11 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई ने 10 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है और इतने ही मैचों में इस टीम को हार मिली है।
सीएसके का चौथा विकेट कॉनवे के रूप में गिरा और वो 44 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आ चुके हैं। अब जीत के लिए सीएसके टीम को 21 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं।
सीएसके टीम को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। अब मुंबई के लिए इस मैच में जीत मुश्किल है। साल 2010 के बाद अब जाकर सीएसके चेपक में मुंबई को हराने में सफलता हासिल करेगी।
चेन्नई की टीम ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 35 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी शिवम दूबे के साथ डेवोन कॉनवे में भी मौजूद हैं। अंबाती रायुडू सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए।
पीयूष चावला ने अजिंक्य रहाणे को पगबाधा आउट करके मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी। उन्होंने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अब क्रीज पर अंबाती रायुडू आए हैं। इस टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को पीयूष चावला ने 30 रन पर आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिला दी। 5 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कॉनवे के साथ अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।
सीएसके टीम ने मुंबई के खिलाफ तूफानी शुरुआत की है और इस टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं।
अरशद खान को मथिसा पथिराना ने 1 रन पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर जोफ्रा आर्चर आए। ट्रिस्टन स्टब्स 20 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर पीयूष चावला क्रीज पर। आखिरी ओवर में 2 विकेट गिरे और 5 रन बने। मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन।
टिम डेविड को तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। मुंबई इंडियंस का स्कोर 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन। ट्रिस्टन स्टब्स 14 रन बनाकर क्रीज पर। अरशद खान 1 रन बनाकर क्रीज पर।
मथीसा पथिराना ने नेहल वढेरा को 64 रन पर पवेलियन भेजा। ट्रिस्टन स्टब्स 13 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 17.3 ओवर में 5 विकेट 123 रन।
मुंबई इंडियंस ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। नेहल वढेरा 49 रन बनाकर क्रीज पर। ट्रिस्टन स्टब्स 11 रन बनाकर क्रीज पर। महेश तीक्षणा के ओवर में 13 रन बने।
मुंबई इंडियंस ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। नेहल वढेरा 39 रन बनाकर क्रीज पर। ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन बनाकर क्रीज पर। महेश तीक्षणा के ओवर में 7 रन बने।
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा को विकेट मिला। नेहल वढेरा 27 रन बनाकर क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का स्कोर 10.3 ओवर में 4 विकेट पर 69 रन। ट्रिस्टन स्टब्स नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
मुंबई इंडियंस ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। नेहल वढेरा 21 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के 37 गेंद पर 45 रन की साझेदारी हो गई है। रविंद्र जडेजा के ओवर में 4 रन बने।
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 13 और नेहल वढेरा 8 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 19 गेंद पर 20 रन की साझेदारी हुई। तुषार देशपांडे के ओवर में 10 रन बने।
रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में डक पर पवेलियन लौटे। नेहल बढेरा 1 रन बनाकर क्रीज पर। दीपक चाहर ने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए हैं। मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर में 3 विकेट पर 16 रन। चाहर ने ओवर में 3 रन दिए और 2 विकेट लिए।
इशान किशन को दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। रोहित शर्मा क्रीज पर। मुंबई इंडियंस का 2.2 ओवर में 2 विकेट पर 13 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर नेहल वधेरा।
मुंबई इंडियंस का ओपनिंग में बदलाव का एक्सपेरिमेंट फेल रहा। तुषार देशपांडे ने कैमरन ग्रीन को 6 रन पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा क्रीज पर। इशान किशन 7 रन बनाकर आउट। मुंबई का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट 13 रन बना लिए हैं।
मुंबई इंडियंस ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। इशान किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा की जगह कैमरन ग्रीन पारी की शुरुआत करने उतरे। चेन्नई की ओर दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। मुंबई ने पहले ओवर के बाद बगैर विकेट के 10 रन बना लिए हैं। इशान किशन 5 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपरकप्तानc), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई की टीम में दो बदलाव हुआ। कुमार कार्तिकेय की जगह राघव गोयल को डेब्यू का मौका मिला। तिलक वर्मा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीषा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा, आकाश सिंह।
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Live Score: पिछले तीन मैचा में महज एक अंक बना सकी चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी हालांकि मुंबई के हौसले बुलंद है और यह उसका पसंदीदा मैदान भी है । पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर पिछले दो मुकाबले जीते हैं । उसने 2019 में यहां चेन्नई को हराया और करीब चार साल बाद यहां चिर प्रतिद्वंद्वी चार बार की चैम्पियन टीम से खेलेंगे । महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की भेंट हो गया जबकि उससे पहले दो मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा । पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को आखिरी गेंद पर पराजय का सामना करने वाली चेन्नई को उम्मीद है कि इस बार वह अपने दर्शकों को निराश नहीं करेगी । डेवोन कोंवे (414 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (354 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका । अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा शिवम दुबे ने रन बनाये हैं लेकिन अंबाती रायुडू और मोईन अली का बल्ला कमोबेश खामोश ही रहा है ।