इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वे संसकरण का 15वां मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसल की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी KKR 18 रन से हार गया। इस मैच में इन तीनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सैम करन के एक ओवर में चार छक्के मारे। कमिंस ने 16वें ओवर में आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए सैम करन को एक ओवर में 30 रन मारे और मैच को फिर से जीवित कर दिया। उन्होंने इस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया। आईपीएल में एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कमिंस 7वे बल्लेबाज हैं।
Batsmen scoring 30+ runs off a bowler in an over in IPL:
36 – Gayle off Parameswaran
32 – Raina off Awana
30 – Sehwag off Symonds
30 – S Marsh off van der Wath
30 – Gayle off Rahul Sharma
30 – Kohli off S Kaushik
30 – Tewatia off Cottrell
30 – Cummins off Curran#IPL2021— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 21, 2021
इस सूची में टॉप पर पंजाब किंग्स के क्रिस गेल का नाम है। गेल ये कारनामा दो बार कर चुके हैं। गेल ने एक ओवर में 36 और 30 रन बनाए हैं। गेल के बाद चेन्नई के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने 32 और वीरेंद्र सहवाग, शौन मर्श, विराट कोहली, राहुल तेवतिया और पैट कमिंस ने 30-30 रन बनाए हैं।
KKR भले ही यह मैच हार गया हो लेकिन पैट कमिंसम दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सब का दिल जीत लिया। चेन्नई से मिले 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 31 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। इन पांच विकेटों में शुभमन गिल (0), नीतीश राणा (9), राहुल त्रिपाठी (8), कप्तान इयोन मोर्गन (7) और सुनील नारायण (4) के विकेट शामिल थे।
KKR के पहले पांच बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 28 रनों का योगदान दिया। वहीं 6वे, 7वे और 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस और रसल ने 160 रन जोड़े। ये आईपीएल के इतिहास में 6वे, 7वे और 8वे नंबर के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
दिनेश कार्तिक ने 24 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए, इसके अलावा रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस ने 34 गेंद में चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 6 रनों की पारी खेली।