चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मैच में जूते-चप्पल चले। मंगलवार (10 अप्रैल) को एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में लोग मैच के बीच में कावेरी विवाद को लेकर नारेबाजी करने लगे थे। सीएसके के मशहूर खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस पर भी इस दौरान जूता फेंका गया। गनीमत थी कि वह जूता उन्हें लगा नहीं। पुलिस ने फौरन इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि उसी समूह के तीन लोग उस दौरान ‘हमे कावेरी चाहिए’ के नारे लगा रहे थे।

आपको बता दें कि लोगों ने हंगामा कावेरी जल विवाद को लेकर काटा था। प्रदर्शनकारियों ने पहले से ही धमकी दे डाली थी कि अगर मैच इस स्टेडियम में हुआ तो वे यहां सांप छोड़ देंगे। मंगलवार को इसी के चलते हजारों की संख्या में लोग मैदान के बाहर जुटे थे।

फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से खेलते हैं। (फोटोः फेसबुक)

चेन्नई में आईपीएल मैच का काफी पहले से विरोध हो रहा था। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर मैच कराने को लेकर चुनौती दी थी। हालांकि, मैच कड़े सुरक्षा इंतजामात के बीच संपन्न हुआ। तकरीबन चार हजार पुलिसकर्मी इस दौरान मैदान के इर्द-गिर्द लगाए गए थे।

प्रदर्शनकारियों के व्यवधान के कारण मैच अधिकारियों को स्टेडियम के भीतर घुसने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। यही कारण है कि टॉस में भी 13 मिनट की देरी हुई थी। विरोध जताने के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी सीएसके की जर्सी जलाते देखे गए।

आईपीएल मैच के दौरान जूते-चप्पल चलाने वालों को लेकर साथ जाती पुलिस। (फोटोः एएनआई)

उधर, जाने-माने फिल्म कलाकार रजनीकांत ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से हिंसा रोकने की अपील की। उन्होंने टि्वटर और फेसबुक पर इस बाबत कहा, “ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों के सामने भयंकर हिंसा। अगर हम इस हिंसा से अभी दूरी बनाना नहीं शुरू करेंगे तो यह समूचे देश के लिए बड़ी समस्या बन जाएगी। वर्दी में तैनात पुलिस वालों पर जो भी हमला कर रहे हैं, उनके सजा देने के लिए कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए।”

ये रहा रजनीकांत का फेसबुक पोस्ट और ट्वीट