CSK vs GT IPL 2024: आईपीएल 2024 से ठीक पहले एमएस धोनी ने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और अब वह टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं। धोनी की जगह सीएसके की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में सीएसके ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को 63 रन से बड़े अंतर से हराया। यह सीएसके की लगातार दूसरी जीत थी, लेकिन धोनी को पहले दो मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया पर वह विकेट के पीछे अपना कमाल लगातार दिखा रहे हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में 42 साल के धोनी ने विकेट के पीछे एक ऐसा कैच पकड़ा जो बेहद हैरान करने वाला था और उम्र के इस पड़ाव पर उनकी फूर्ती देखते ही बन रही थी।

एमएस धोनी ने लपका विजय शंकर का कैच

इस मैच में सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 207 रन का टारगेट मिला था। गुजरात ने 34 रन पर अपने पहले दो विकेट गंवा दिए और इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर मैदान पर आए।

विजय शंकर ने 12 गेंदों पर 12 रन बना लिए थे, तभी डेरिल मिचेल की गेंद पर विकेट के पीछे एमएस धोनी ने उनका कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विजय शंकर जब आउट हुए उस वक्त गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन था और टीम को शंकर से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं होने दिया।

डेरिल मिचेल ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद विजय शंकर को फेंकी जो ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर जा रही थी। शंकर ने उस गेंद को खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई ऑफ स्टंप से काफी बाहर की तरफ चली गई और ऐसा लगा कि वह गेंद चौके के लिए चली जाएगी क्योंकि पहले स्लिप पर कोई फील्डर नहीं था, लेकिन धोनी ने दाहिनी तरफ शानदार डाइव लगाते हुए उस कैच को पकड़ लिया।

उनका रिएक्शन टाइम (0.60 सेकेंड) देखते ही बन रहा था साथ ही धोनी ने इस दौरान अपने शरीर को 2.27 मीटर स्ट्रेच किया (जंप लगाया) जो अपने आप में कमाल था। धोनी ने चीते सी फूर्ती दिखाते हुए उस कैच को पकड़ लिया और उन्हें देखकर ऐसा ही लग रहा था कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है। धोनी के इस कैच को देखकर बल्लेबाज विजय शंकर भी हैरान रह गए।