CSM vs GT IPL 2023 Qualifier 1: आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का बल्ला अपने घरेलू मैदान चेपक पर नहीं चला और वो दो गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में सीएसके को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। इस सीजन में चेपक मैदान पर धोनी का यह आखिरी मुकाबला था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से धरेलू दर्शकों को निराश किया और अपनी टीम के लिए पहले क्वालिफायर मुकाबले में क्लिक नहीं कर पाए।
मोहित शर्मा ने लिया एमएस धोनी का विकेट
गुजरात के खिलाफ एमएस धोनी को इस टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आउट किया। मोहित शर्मा जब सीएसके के लिए आईपीएल में खेलते थे तब वो धोनी के फेवरेट गेंदबाज थे। इस मैच में मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को अपने जाल में फंसा लिया और स्लोअर गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी। धोनी ने इस गेंद पर हिट करने का प्रयास किया, लेकिन कवर पर खड़े गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका कैच आसानी से पकड़ा लिया और माही पवेलियन लौट गए।
मोहित शर्मा ने की हर्षल पटेल की बराबरी
सीएसके के खिलाफ मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहित शर्मा अब इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल की बराबरी पर आ गए। इस मैच में दो विकेट लेकर मोहित शर्मा ने डेथ ओवर में अब तक कुल 11 विकेट हासिल किए हैं और इससे पहले इस लीग में डेथ ओवर में चहल और हर्षल पटेल 11-11 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट मतीक्षा पथिराना ने लिए हैं और इसकी संख्या 14 है। वहीं मोहित शर्मा ने इस सीजन में गुजरात के लिए कुल 12 मैच खेले और इसमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए।