IPL 2023,Chennai vs Delhi : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंद पर 20 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मिशेल मार्श ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन तक ही पहुंच पाई और 27 रन से मैच गंवा दिया। इस जीत के साथ सीएसके ने 2 अंक अर्जित किए और अब इस टीम के 15 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम ने इस लीग में अपना सातवां मुकाबला गंवा दिया और 8 अंक के साथ अंकतालिका में 10वें नंबर पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Chennai Super Kings 
167/8 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
140/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 55 )
Chennai Super Kings beat Delhi Capitals by 27 runs

Live Updates

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals,IPL 2023

18:42 (IST) 10 May 2023
CSK vs DC Live: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा, आकाश सिंह।

18:38 (IST) 10 May 2023
CSK vs DC Live: चेन्नई की टीम प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वह दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। मैच जीतने पर उसके 15 अंक हो जाएंगे। गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

18:35 (IST) 10 May 2023
DC vs CSK Live: दिल्ली को टूर्नामेंट में बने रहने के जीत जरूरी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैंचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है। डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर मैच जीतना जरूरी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक में जीत हासिल करना आसान बात नहीं है।

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals,IPL 2023 Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेआफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई जीत की राह पर लौटी है और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जूझती नजर आई दिल्ली को हराकर वह दो अंक और लेना चाहेगी । चेन्नई ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया जिसमें उसके गेंदबाजों खासकर मतीषा पथिराना की भूमिका अहम रही । चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कोंवे और शिवम दुबे की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया । चेन्नई के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कोंवे (457 रन), गायकवाड़ (292 रन), शिवम दुबे (290 रन) और अजिंक्य रहाणे (245 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम नाकाम ही रहा है ।अंबाती रायुडू 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाये हैं । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं । टीम दुआ कर रही होगी कि शीर्षक्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आये। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 19 विकेट जरूर लिये हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट दस से अधिक का रहा है जिससे चेन्नई को कई बार नुकसान हुआ है। जडेजा बल्ले से भले ही नहीं चल सके हों लेकिन गेंदबाजी में कामयाब रहे हैं। वहीं पथिराना अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन फिल साल्ट एक मैच विनर के तौर पर उभरे हैं।