IPL 2023,Chennai vs Delhi : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंद पर 20 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मिशेल मार्श ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन तक ही पहुंच पाई और 27 रन से मैच गंवा दिया। इस जीत के साथ सीएसके ने 2 अंक अर्जित किए और अब इस टीम के 15 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम ने इस लीग में अपना सातवां मुकाबला गंवा दिया और 8 अंक के साथ अंकतालिका में 10वें नंबर पर है।
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
167/8 (20.0)
Delhi Capitals
140/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 55 )
Chennai Super Kings beat Delhi Capitals by 27 runs
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals,IPL 2023
सीएसके ने चेपक में 167 रन बनाए, लेकिन दिल्ली की टीम जीत के लिए मिले टारगेट तक पहुंचने में सफल नहीं रही और 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई। दिल्ली को 27 रन से हार मिली और ये 11वें मैच में इस टीम की 7वीं हार रही।
दिल्ली का आठवां विकेट ललित यादव के रूप में गिरा जिन्हें पथिराना ने 12 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। ये पथिराना का तीसरा विकेट था।
दिल्ली की टीम को जीत के लिए 44 रन की जरूरत है जो नामुमकिन है। इस टीम के बल्लेबाजों की कोशिश जीत के अंतर को कम करना है। क्रीज पर अमन और ललित यादव मौजूद है्ं।
दिल्ली का सातवां विकेट रिपल पटेल के रूप में गिरा जो 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इससे पहले उनका कैच इसी गेंद पर छूटा था, लेकिन वो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। दिल्ली को जीत के लिए अब 8 गेंदों पर 44 रन बनाने हैं।
दिल्ली कैपिटल्स 17 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। अब दिल्ली की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं और इस टीम को प्रति ओवर 20 रन बनाने हैं। अक्षर पटेल और रिपल पटेल पर भारी दबाव है।
रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं सफलता दिलाई और उन्होंनो रिली रोसो को 35 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। दिल्ली ने 15 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर रिपल पटेल के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं।
सीएसके को चौथी सफलता पथिराना ने दिलाई और उन्होंने मनीष पांडे को 27 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। 13 ओवर के बाद दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। दिल्ली को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 84 रन बनाने हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के अभी जीत के लिए इस मैच में 105 रन बनाने हैं और 66 गेंद यानी 11 ओवर शेष बचे हैं। अभी क्रीज पर बल्लेबाज कर रहे रोसो और मनीष पांडे के बीच 35 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। मनीष 15 रन जबकि रोसो 24 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिल्ली की टीम ने सीएसके के खिलाफ दूसरी पारी में 6 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट गंवा दिए हैं और अब तक 47 रन बनाए हैं। इस समय क्रीज पर दिल्ली के बल्लेबाज रिली रोसो और मनीष पांडे मौजूद हैं। दिल्ली को जीत के लिए 84 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं।
मिशेल मार्श रन आउट हुए। उन्होंने 5 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3.1 ओवर में 3 विकेट पर 25 रन। जीत के लिए 143 रन और चाहिए। मनीष पांडे 1 रन बनाकर क्रीज पर। रिले रोसौव नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
दीपक चाहर ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका दिया। उन्होंने फिलिप साल्ट को 17 रन पर पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2.3 ओवर में 2 विकेट पर 20 रन। मिशेल मार्श 1 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 13 गेंद पर 20 रन की साझेदारी हुई।
दीपक चाहर ने दिल्ली को पहले ही ओवर में झटका दे दिया। उन्होंने डेविड वार्नर को दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेजा। फिलिप साल्ट और मिशेल मार्श क्रीज पर। दिल्ली की टीम का पहले ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 1 रन।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। मिशेल मार्श ने आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया और 7 रन दिए। जडेजा ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए। धोनी ने 9 गेंद पर 20 रन बनाए। तुषार देशपांडे 0 और दीपक चाहर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
महेंद्र सिंह धोनी ने खलील अहमद के ओवर में 19 रन ठोके। ओवर में 21 रन बने। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन। धोनी 8 गेंद पर 20 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी 1 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 10 गेंद पर 13 रन की साझेदारी हुई। कुलदीप यादव के ओवर में 11 रन बने।
अंबाति रायडू को खलील अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। चेन्नई ने 16.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी बगैर खाता खोले क्रीज पर। रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 5 और अंबाति रायडू 23 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 10 गेंद पर 12 रन की साझेदारी हुई। कुलदीप यादव के ओवर में 8 रन बने।
शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंत मिशेल मार्श ने अंत किया। चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर 14.2 ओवर में 113/5। अंबाति रायडू 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 19 गेंद पर 36 रन की साझेदारी टूटी। रविंद्र जडेजा क्रीज पर
विकेट गिरने का असर शिवम दुबे पर असर नहीं पड़ा है। उन्होंने 10 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 25 रन ठोक दिए हैं। अंबाति रायडू ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए हैं। दोनों के बीच 17 गेंद पर 34 रन की साझेदारी। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम परेशानी में है। अजिंक्य रहाणे का अपनी ही गेंद पर ललित यादव ने बेहतरीन कैच लपका। चेन्नई का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 79 रन। अंबाति रायडू 2 और शिवम दुबे 9 रन बनाकर क्रीज पर।
कुलदीप यादव ने मोईन अली को पवेलियन भेजा। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 64 रन। अजिंक्य रहाणे 17 और मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई सुपर किंग्स को टाइम आउट के बाद दूसरा झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। चेन्नई ने 6.1 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 24 और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 11 गेंद पर 17 रन की साझेदारी हुई। इशांत शर्मा ने 8 रन दिए।
अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया। उन्होंने डेवोन कॉनवे 10 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर अजिंक्य रहाणे क्रीज पर। चेन्नई सुप किंग्स का स्कोर 4.1 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 25 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे 5 और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर क्रीज पर। कॉनवे को जीवनदान मिला। गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। खलील अहमद ने अपील की, लेकिन रिव्यू नहीं लिया गया।
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर। खलील अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में बगैर विकेट के 4 रन बने। कॉनवे 1 और ऋतुराज 2 रन बनाकर क्रीज पर।
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में एक एक बदलाव हुआ। मथिसा पथिराना की जगह अंबाति रायडू को मौका मिला। दिल्ली की टीम में मनीष पांडे की जगह ललित यादव को मौका मिला।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals,IPL 2023 Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेआफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई जीत की राह पर लौटी है और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जूझती नजर आई दिल्ली को हराकर वह दो अंक और लेना चाहेगी । चेन्नई ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया जिसमें उसके गेंदबाजों खासकर मतीषा पथिराना की भूमिका अहम रही । चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कोंवे और शिवम दुबे की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया । चेन्नई के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कोंवे (457 रन), गायकवाड़ (292 रन), शिवम दुबे (290 रन) और अजिंक्य रहाणे (245 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम नाकाम ही रहा है ।अंबाती रायुडू 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाये हैं । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं । टीम दुआ कर रही होगी कि शीर्षक्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आये। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 19 विकेट जरूर लिये हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट दस से अधिक का रहा है जिससे चेन्नई को कई बार नुकसान हुआ है। जडेजा बल्ले से भले ही नहीं चल सके हों लेकिन गेंदबाजी में कामयाब रहे हैं। वहीं पथिराना अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन फिल साल्ट एक मैच विनर के तौर पर उभरे हैं।