CSK vs DC IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के 13वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ते ही इतिहास रच दिया। पृथ्वी का कैच पकड़ते ही धोनी टी20 प्रारूप में 300 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। 42 साल के धोनी ने आईपीएल के इस सीजन से पहले सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इस सीजन में वह टीम के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं।

धोनी के 300वें शिकार बने पृथ्वी शॉ

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टी20 प्रारूप में धोनी के 300वें शिकार बने। रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने पृथ्वी शॉ का कैच लपका और टी20 में विकेट के पीछे 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए। इस मामले में दूसरे नंबर पर 276 विकेट के साथ दिनेश कार्तिक मौजूद हैं तो वहीं कामरान अकमल ने विकेट के पीछे 274 शिकार किए थे और लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

300 – एमएस धोनी
276 – दिनेश कार्तिक
274 – कामरान अकमल
269 – क्विंटन डी कॉक
208 – जोस बटलर
206 – मो. रिजवान

एमएस धोनी के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो बतौर विकेट कीपर उन्होंने अब तक खेले 252 मैचों में कुल 187 शिकार किए हैं। इनमें से उन्होंने 145 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है जबकि 42 खिलाड़ियों को उन्होंने स्टंप आउट किया है। वह आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर भी हैं।