इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली और कृष्णप्पा गौतम को खरीद लिया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने गौतम को 9.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा। वहीं,  मोइन को 7 करोड़ रुपए में खरीदा है। चेन्नई ने भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपए में खरीद लिया।

चेन्नई ने बड़े खिलाड़ियों के अलावा अनजान चेहरों पर भी दांव खेला है। टीम ने ऑलराउंडर के भगत वर्मा, बल्लेबाज सी हरि निशांत और गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी को खरीदा। मोइन पिछले साल आरसीबी की ओर से खेले थे, लेकिन उन्हें विराट कोहली की टीम ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। मोइन अली ने चेन्नई द्वारा खरीदे जाने के बाद कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स का शुक्रिया। मैं टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलना गर्व की बात होगी। आज की नीलामी ने मेरा दिन बना दिया। शुक्रिया सीएसके।’’

कृष्णप्पा गौतम इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उनके लिए  कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पैडल उठाए, लेकिन अंत में बाजी चेन्नई ने मारी। सीएसके ने जैसे ही पुजारा को खरीदा ऑक्शन रूम में लोग तालियां बजाने लगे।

पुजारा पिछली बार आईपीएल में 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे। उसके बाद से उन्हें फ्रैंचाइजियों ने लगातार नजरअंदाज किया है। पुजारा ने 30 आईपीएल मैचों में 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.52 और स्ट्राइक रेट 99.74 रहा है। उन्होंने 50 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।
इस नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़), मोइन अली (7 करोड़), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख), के भगत वर्मा (20 लाख), सी हरि निशांत (20 लाख) और एम हरिशंकर रेड्डी (20 लाख)।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, सी हरि निशांत।
विकेटकीपर: एमएस धोनी (कप्तान), एन जगदीसन।
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, के भगत वर्मा।
स्पिनर: कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर।
तेज गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी।