गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर शीर्ष टीम के रूप में आइपीएल प्ले ऑफ में जगह बना ली।
चेन्नई के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए पंजाब के बल्लेबाज सात विकेट पर सिर्फ 130 रन ही बना सके। जवाब में चेन्नई ने जीत का लक्ष्य 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। डु प्लेसिस ने 41 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 55 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 34 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 41 रन जोड़े।
आखिरी लीग मैच में मिली जीत के बाद चेन्नई के 14 मैचों में नौ जीत के बाद कुल 18 अंक रहे। आरसीबी और केकेआर के 13 मैचों में 15 अंक है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 14 अंक हैं। पिछली उपविजेता पंजाब ने 14 मैचों में छह अंक के साथ टूर्नामेंट से विदा ली।
इससे पहले अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। हालांकि अक्षर पटेल ने आखिरी ओवरों में आक्रामक पारी खेलकर मेजबान टीम को कम स्कोर पर सिमटने से बचाया।
प्रतिष्ठा के लिए खेल रही पंजाब के छह विकेट 14वें ओवर में 78 रन पर गिर चुके थे लेकिन पटेल ने सातवें विकेट के लिए ऋषि धवन के साथ 44 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पटेल ने 29 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए जबकि धवन 20 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
शीर्ष पर काबिज चेन्नई के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पवन नेगी ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और एक विकेट चटकाया।
अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज रिधिमान साहा ने पवन नेगी को चौका और ईश्वर पांडे को अगले ओवर में छक्का जड़ा लेकिन तीसरे ओवर में नेगी को अपना विकेट गंवा बैठे। उनका कैच कवर में ब्रेंडन मैकुलम ने लपका। उस समय पंजाब का स्कोर 16 रन था।
पांचवें ओवर में पंजाब को सबसे करारा झटका लगा जब कप्तान बेली ने आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा दिया। उस समय स्कोर 31 रन था। इसमें चार रन जुड़े थे कि मनन वोहरा भी अपना विकेट गंवा बैठे। अगले ओवर में पांडे की पहली ही गेंद पर वोहरा ने थर्डमैन में खड़े नेहरा को कैच पकड़ाया। गुरकीरत सिंह हाथ खोलते नजर आ रहे थे कि अश्विन ने चतुराई से उन्हें रवाना किया।
नौवें ओवर में अश्विन को चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बढ़कर खेलने के प्रयास में वह चूके और धोनी ने चतुराई से गिल्लियां उड़ा दी। पंजाब के चार विकेट 53 रन पर गिर चुके थे और दसवें ओवर में रविंद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करके आधी टीम को 55 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
आइपीएल के पिछले सत्र के हीरो डेविड मिलर को नेगी ने दूसरा शिकार बनाया। मिलर ने हवा में शॉट खेला और जडेजा ने डीप मिडविकेट से भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद पटेल और धवन ने कुछ देर टिककर खेलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
पटेल खास तौर पर काफी आक्रामक दिख रहे थे और 19वें ओवर में उन्होंने और धवन ने डेरेन ब्रावो को दो छक्के लगाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि पटेल विकेट के पीछे धोनी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही और उसके दो विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे। माइक हसी (1) और ब्रेंडन मैकुलम (6) सस्ते में आउट हो गए। डु प्लेसिस और रैना ने अच्छी गति से रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को ऋषि धवन ने आउट किया लेकिन तब तक मैच का परिणाम तय लगने लगा था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में 25 रन बनाकर औपचारिकता पूरी कर दी।
शीर्ष पर रहने के मायने हैं कि चेन्नई पहला क्वालीफायर खेलेगी और हारने पर भी उसके पास तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच होने वाले एलिमिनेटर के जरिए फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका रहेगा।
किंग्स इलेवन पंजाब पारी :
रिधिमान साहा का मैकुलम बो नेगी 15
मनन वोहरा का नेहरा बो पांडे 04
जार्ज बेली का धोनी बो नेहरा 12
ग्लेन मैक्सवेल बो जडेजा 06
गुरकीरत सिंह स्ट धोनी बो अश्विन 15
डेविड मिलर का जडेजा बो नेगी 11
अक्षर पटेल का धोनी बो ब्रावो 32
रिषि धवन नाबाद 25
बूरान हेंडरिक्स नाबाद 01
अतिरिक्त : नौ रन
कुल योग : 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन
विकेट पतन : 1-16, 2-31, 3-35, 4-53, 5-55, 6-78, 7-122
गेंदबाजी :
नेगी 4-0-25-2
पांडे 3-0-22-1
नेहरा 3-0-17-1
अश्विन 4-0-14-1
जडेजा 3-0-18-1
रैना 1-0-8-0
ब्रावो 2-0-20-1
चेन्नई सुपर किंग्स पारी :
माइक हस्सी का साहा बो संदीप 01
ब्रेंडन मैकुलम बो हेंडरिक्स 06
फाफ डु प्लेसिस बो धवन 55
सुरेश रैना नाबाद 41
एम एस धोनी नाबाद 25
अतिरिक्त : छह रन
कुल योग : 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन
विकेट पतन : 1-2, 2-10, 3-102
गेंदबाजी :
संदीप 2-0-9-1
हेंडरिक्स 3-0-25-1
गुरकीरत 3-0-22-0
धवन 2-0-12-1
मैक्सवेल 1-0-8-0
पटेल 3-0-28-0
अनुरीत 2.5-0-30-0
