CSK vs SRH: आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने से सिर्फ 2 रन से चूक गए। हैदराबाद के खिलाफ शतक से चूकने से पहले इस सीजन में ऋतुराज ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। ऋतुराज की कप्तानी पारी के दम पर सीएसके ने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।
ऋतुराज ने खेली कप्तानी पारी
हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 27 गेंदों पर पूरा किया और फिर तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक को पूरा करने से सिर्फ 2 रन से चूक गए। ऋतुराज गायकवाड़ जब 98 रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने टी नटराजन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया और ऐसा लगा कि गेंद छक्के के लिए चली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो नितीश रेड्डी के हाथों कैच आउट हो गए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। इस मैच में डेरिल मिचेल ने सीएसके के लिए 52 रन जबकि शिवब दुबे ने नाबाद 39 रन की पारी खेली जबकि एमएस धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कर ली धोनी की बराबरी
ऋतुराज गायकवाड़ हैदरबाद के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऋतुराज गायकवाड़ का इस सीजन में ये चौथा 50 प्लस स्कोर था और वो अब आईपीएल के एक सीजन में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में धोनी की बराबरी पर आ गए। धोनी ने साल 2013 में सीएसके के लिए खेलते हुए 4 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। अब अगर ऋतुराज एक और बार 50 प्लस की पारी खेल जाते हैं तो वो इस लीग के एक सीजन में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैट्समैन बन जाएंगे।