पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जार्जिना रोड्रिग्ज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलेंगी। जॉर्जिना मॉडल भी हैं। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक रियलिटी शो लेकर आ रही हैं।

यह रियलिटी शो अगले साल 27 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा। खास यह है कि इसी दिन जॉर्जिना का बर्थडे भी है। जॉर्जिना का जन्म 27 जनवरी 1994 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था। छह एपिसोड वाले इस रियलिटी शो में जॉर्जिना की पर्सनल लाइफ, उनके मॉडल बनने की कहानी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर की छवि से अलग जिंदगी के बारे में कई राज पता चलेंगे।

यही नहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उनकी मुलाकात सबसे पहले स्पेन में कैसे हुई थी। रोनाल्डो ने कैसे अपने फुटबॉल क्लब को बदलने का फैसला लिया। रियलिटी शो में यह भी बताया जाएगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के रियलिटी शो का टाइटल आई एम जॉर्जिना (I Am Georgina) है।

शो का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी दिखाई दे रहे हैं। जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी स्ट्रीमिंग को लेकर जानकारी साझा की है। पांच फरवरी 1985 को पुर्तगाल में जन्में क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2016 से ही जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कुछ दिन पहले ही रोनाल्डो और जॉर्जिना ने ऐलान किया था कि वे जल्द ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। रोनाल्डो से करीब 9 साल छोटी जॉर्जिना मॉडलिंग में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं।

जॉर्जिना रोड्रिग्ज अभी एक सोशल मीडिया इन्फ्लूयएंसर भी हैं। जॉर्जिना रोड्रिग्ज के इंस्टाग्राम पर करीब 3 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वह लैटिन अमेरिका में कई बड़े ब्रांड को एन्डॉर्स भी करती हैं।

रोनाल्डो की बात करें तो वह जितने अच्छे फुटबॉलर हैं, उतने ही अच्छे वह बिजनेस मैन भी हैं। फैंस को उनकी फुटबॉल की जर्नी के बारे में तो पता होगा, लेकिन उनकी बिजनेस जर्नी की बहुत कम लोगों को जानकारी होगी।

रोनाल्डो फुटबॉाल के अलावा, सोशल मीडिया से भी पैसे कमाते हैं। उनकी होटल्स, जिम की चेन भी है। वह एक टेक कंपनी के भी मालिक हैं। रोनाल्डो के इंस्ट्राग्राम पर 38 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनकी नेटवर्थ, बिजनेस जानने के लिए यहां क्लिंक करें