Cristiano Ronaldo in Real Madrid: क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस साल की शुरुआत में सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ जुड़े थे लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि ये स्टार खिलाड़ी वहां बहुत खुश है। एक के बाद एक ये स्टार खिलाड़ी कुछ ऐसा कर रहा है जिससे उसकी झुंझलाहट साफ दिखाई दे रही है।
रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए एक फैन का फोन फेंक दिया था वहीं हाल ही में अल नस्र के लिए खेलते हुए विरोधी टीम के स्टाफ मेंबर को भी धक्का दे दिया। इस बीच ये खबरें भी आ रही है कि अल नस्र में नाखुश रोनाल्डो एक बार फिर रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ सकते हैं।
रोनाल्डो ने स्टाफ मेंबर को दिया धक्का
अल नस्र सोमवार को अल खलीज के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरा था. मुकाबला 1-1 से ड्र्रॉ रहा। रोनाल्डो के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने जो एक गोल किया उसे ऑफ साइड होने के कारण माना नहीं गया। यही कारण था कि रोनाल्डो काफी परेशान थे। मैच के बाद अल खलीज क्लब के कुछ स्टाफ मेंबर रोनाल्डो से मिलने पहुंचे।
उनमें से एक ने रोनाल्डो के साथ तस्वीर शेयर करने की कोशिश की. रोनाल्डो को ये बात पसंद नहीं और उन्होंने शख्स का हाथ झटकते हुए उसे खुद से दूर कर दिया। सोशल मीडिया पर रोनाल्डो का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रियाल मैड्रिड लौट सकते हैं रोनाल्डो
ऐसा माना जा रहा कि रोनाल्डो अल नस्र में खुश नहीं है। स्पेन के अखबार एल नेसिओनल के मुताबिक रियाल मैड्रिड रोनाल्डो को नॉन प्लेइंग एंबेसडर के तौर पर जोड़ना चाहते हैं। रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स भी कह चुकी हैं कि वह स्पेन लौटना चाहती हैं। रोनाल्डो लंबे समय तक मैड्रिड के साथ जुड़े हुए थे। इस क्लब के लिए उन्होंने 432 मैचों में 451 गोल दागे हैं। वहीं अल नस्र के लिए वह अब तक केवल 13 ही गोल कर पाए हैं।