अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के दो सबसे बड़े स्टार लियोनल मेसी और क्रिस्टियोना रोनाल्डो के लिए यह समय कुछ ठीक नहीं चल रहा। दुनिया के दो अलग-अलग कोनों में खेल रहे यह खिलाड़ी इन दिनों गलत कारणों से सुर्खियों में है। जहां एक ओर मेसी ने अपने क्लब के कोच के साथ गलत व्यवहार किया वहीं रोनाल्डो को भी मैच में हुई देरी के लिए माफी मांगनी पड़ी।

मेसी ने पकड़ी विपक्षी को की गर्दन

मेजर लीग सोकर में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली इंटर मियामी का सामना न्यू यॉर्क सिटी से था। यह मैच 202 से ड्रॉ रहा। सोशल मीडिया पर इसी मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मेसी न्यूयॉर्क क्लब के सहायक कोच मेहदी बालोची की गर्दन पकड़ते हुए नजर आए। उन्होंने एक नहीं दो बार ऐसा किया। इसी कारण रेफरी ने उन्हें गलत व्यवहार के लिए यैलो कार्ड दिया।

मेसी पर लगा जुर्माना

मेसी ने इसके बाद फिर से बालोची की गर्दन पकड़ी और फिर मैदान से बाहर चले गए। इस कारण लीग ने उनपर जुर्मना लगाया। है। कोई भी खिलाड़ी विपक्षी के चेहरे, सिर और गर्दन को हाथ नहीं लगा सकते। मेसी ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी पड़ी। इंटर मियामी के कोच जावियर माशचेरानो ने विवाद पर कहा, “कभी-कभी भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल होता है। फुटबॉल में, आपको खिलाड़ियों और खेल की भावनाओं को समझना होता है। मैदान पर जो होता है, वह मैदान पर ही रहता है।”

मेसी के चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी माफी मांगी। रोनाल्डो के क्लब अल नस्र को साउदी प्रो लीग में अल वेहदा के खिलाफ मुकाबला खेलना था। हालांकि टीम इस मैच के लिए डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। इसी वजह से मैच शुरू होने में एक घंटे की देरी हो गई।

रोनाल्डो ने मांगी माफी

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगते हुए कहा, “यह एक कठिन खेल था। पहला हाफ मुश्किल था क्योंकि हमें बस में तीन घंटे की यात्रा करनी पड़ी क्योंकि यातायात और सड़कें बंद थीं। मैं अल नस्सर की ओर से खेल देर से शुरू करने के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूं। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। माफी चाहता हूं।’