मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) पर एक मिलियन पाउंड (करीब 9.27 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाने वाला है। डेली स्टार की खबर के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के बॉस एरिक टेन हैग अपने स्टार खिलाड़ी से सख्त नाराज हैं। यही नहीं, स्टार फुटबॉलर को शनिवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर भी कर दिया है। यह फैसला भी टीम मैनेजर एरिक टेन हैग ने लिया है।
दरअसल, बुधवार 19 अक्टूबर 2022 को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। इस कारण रोनाल्डो गुस्सा हो गए थे। वह मैच पूरा होना से पहले ही ड्रेसिंग रूम चले गए थे।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ड्रेसिंग रूम जल्दी जाने की बात मैच अधिकारियों से भी नहीं बताई थी। फुटबॉव के नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी मैच के दौरान अधिकारियों को बताकर ही ड्रेसिंग रूम में जा सकता है।
रोनाल्डो की इस हरकत की काफी आलोचना हुई थी। सजा के तौर पर उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया। इस बीच, रोनाल्डो ने सफाई पेश की है। पुर्तगाली स्टार का कहना है कि वह सम्मानपूर्वक जीने और खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमेशा सम्मानपूर्वक जीने और खेलने की कोशिश करता हूं
रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा, ‘जैसा कि मैंने करियर में हमेशा किया है कि मैं अपने सहयोगियों, अपने विरोधियों और अपने कोचेस को सम्मान देने और खेलने की कोशिश करता हूं। यह चीज अब भी नहीं बदली है। मैं भी नहीं बदला हूं। मैं वही व्यक्ति हूं, जो पिछले 20 साल से सम्मान के साथ फुटबॉल खेल रहा है।’
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पोस्ट में यह भी कहा, ‘मैं सोचता हूं कि मुझे कड़ी मेहनत करते रहना है। अपने साथियों का समर्थन करना है। किसी भी खेल में हर चीज के लिए तैयार रहना है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए एकजुट होना चाहिए। हम जल्द ही फिर से एकसाथ होंगे।’
हालांकि, टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नहीं खेलने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वह मुकाबला आसानी से जीत लिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-0 से हराया। उसकी ओर से फ्रेड और ब्रूनो फर्नाडेस ने 1-1 गोल किए।