दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिन रोड्रिग्ज पर 18 अप्रैल 2022 को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जॉर्जिना ने 18 अप्रैल 2022 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन जन्म के बाद उनके बेटे की मृत्यु हो गई। बेटी जीवित है और ठीक है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पीड़ा को अपने प्रशसंकों के साथ शेयर किया। इसके बाद से ही फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं अन्य बहुत से लोग भी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि रोनाल्डो के पहले से ही दो बेटे और दो बेटियां हैं। साल 2010 में वह पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे। हालांकि, उन्होंने क्रिस्टियानो जूनियर की मां की पहचान नहीं बताई है। आठ जून 2017 को वह सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों बेटी इवा और बेटे मातेओ के पिता बने। कुछ महीने बाद 12 नवंबर 2017 को जॉर्जिना ने बेटी एलिना मार्टिना को जन्म दिया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट किया। रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने भी ऐसा ही लेटर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उस पत्र में लिखा था, ‘बहुत ही दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। किसी भी माता-पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है। हमारी बेटी का जन्म ही हमें ताकत देता है और इस दुख को सहने की शक्ति देता है। हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया।’
रोनाल्डो ने आगे लिखा, इस घटना से हम पूरी तरह हताश हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाए। हमारा बेटा हमारे लिया फरिश्ता था, हम उसे हमेशा प्यार करेंगे।’
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने अक्टूबर 2021 में ऐलान किया था कि वे जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। तब दोनों ने अस्पताल से तस्वीर भी शेयर की थी।
इसके बाद दिसंबर 2021 में एक पोस्ट में उन्हें अपने होने वाले बच्चों के जेंडर रिवील करते देखा जा सकता था। उस पोस्ट में उन्होंने एक लड़के और एक लड़की के पैदा होने की उम्मीद जताई थी। उन्हीं दोनों बच्चों की डिलीवरी के वक्त बेटे का निधन हो गया है, जबकि बेटी सुरक्षित है।
रोनाल्डो की जॉर्जिना रोड्रिग्ज से पहले से भी एक बेटी है, जबकि वह तीन अन्य बच्चों के भी पिता हैं। रोनाल्डो जब रियल मैड्रिड में थे, तब उनकी और जॉर्जिना की मुलाकात हुई थी। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिखा, ‘आपका दर्द हमारा दर्द है, क्रिस्टियानो। ईश्वर इस समय आपको और परिवार को शक्ति दे।’