Cristiano Ronaldo Deal with Al Nassr: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अब सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) के लिए खेलते नजर आएंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब के साथ 2025 तक के लिए करार किया है। ढाई साल के इस कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें सालाना 200 मिलियन यूरो यानी लगभग 1800 करोड़ रुपये मिलेंगे।
अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के साथ इस डील की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की। इसमें रोनाल्डो क्लब के मालिक के साथ जर्सी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसपर रोनाल्डो का नाम लिखा है और नंबर – 7 लिखा है। दिग्गज फुटबॉलर नंबर-7 की ही जर्सी पहनता है।
अल-नासर एफसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बयान (Cristiano Ronaldo and Al-Nassr FC Statement)
अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) ने ने कहा,‘‘ इस करार से न सिर्फ क्लब को सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी बहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।’’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने बयान में कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है।’’
फीफा वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था (Cristiano Ronaldo performance was not good in FIFA World Cup 2023 )
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का कतर के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 (FIFA World Cup 2023) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पुर्तगाल की क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के हाथों हार के बाद वह रोते हुए मैदान से बाहर निकले थे। इससे ठीक पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL)के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को भी छोड़ दिया था। वह रियाल मैड्रिड (Real Madrid) का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है, जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी।