फुटबॉल के मैदान पर पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कोई जवाब ही नहीं है। निजी जिंदगी में तमाम दिक्कतों के बावजूद रोनाल्डो के चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट देखने को मिलती है और मैदान पर वैसा ही आक्रामक रवैया भी देखने को मिलता है। अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर इस खिलाड़ी का हौसला उस वक्त एक टीवी शो में टूट गया जब शो के दौरान उनके पिता का वीडियो उनकी आंखों के सामने आया। रोनाल्डो के पिता की मौत को करीब 15 साल हो गए हैं लेकिन उनका वीडियो देखकर रोनाल्डो फूट फूटकर रोने लगे।

दरअसल, पियर्स मार्गन के साथ रोनाल्डो एक इंटरव्यू में थे। इस दौरान उनके पिता का एक वीडियो जो 2004 के यूरो कप के पहले का है उसे दिखाया गया। इस वीडियो में उनके पिता जॉस डेनिस अपने बेटे रोनाल्डो की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हुए दिख रहे थे। इसे देखकर रोनाल्डो रोने लगे। उन्होंने ये वीडियो इससे पहले कभी नहीं देखा था। बता दें कि 2004 में यूरो कप पुर्तगाल में ही आयोजित किया गया था। इसके कुछ समय बाद ही उनके पिता की लिवर फेल होने के कारण मौत हो गई थी।

 

रोनाल्डो की बात करें तो इस खिलाड़ी ने खेल के मैदान पर अपना एक अलग औरा बनाया है, लेकिन निजी जिंदगी पर उनपर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। इसके चलते उनकी जिंदगी काफी प्रभावित हुई है लेकिन रोनाल्डो ने हर मुसीबतों का डटकर सामना किया है।

कारों के बेहद शौकीन हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इस इंटरव्यू के बाद जब रोनाल्डो से पूछा गया कि अपने पिता के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर कैसा लगा तो रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि कुछ फनी होना लेकिन नहीं पता था कि इसे देखकर मैं रोने लगूंगा। रोनाल्डो ने बताया कि उनके पिता काफी ड्रिंक करते थे जिसके कारण जब वो 20 साल के थे तभी वो उन्हें छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि कभी उनसे मेरी अच्छी तरह से बातचीत नहीं हुई।