पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनकी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं। उन्हें दुनिया के सबसे फिट और अनुशासित खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। यह खिलाड़ी हॉलीडे सीजन में अपने परिवार के साथ फिनलैंड पहुंचा है। रोनाल्डो ने यहां अपने परिवार के साथ जमकर मस्ती की। हालांकि इस वैकेशन में एक खास चीज करने से साफ तौर पर मना किया गया है।
रोनाल्डो ने फिनलैंड में मनाया क्रिसमस
रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिना और पांच बच्चों के साथ फिनलैंड में हैं। उन्होंने यहीं क्रिसमस मनाया। रोनाल्डो ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। उन्होंने नीचे भी बहुत छोटे शॉट्स पहने हुए हैं। इस वीडियो में रोनाल्डो ने ही बताया कि वहां का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस और उनके सामने के पूल का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस है। रोनाल्डो इसी ठंड में पूल में उतर गए।
रोनाल्डो के इस काम करने पर लगा है बैन
रोनाल्डो ने इस वैकेशन का पूरा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। रोनाल्डो ने यहां अपने परिवार के साथ कई और एक्टिविटी भी की। साउदी अरब के क्लब के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अपनी मर्जी के मालिक हैं। हालांकि इस वैकेशन पर उनके एक चीज पर करने पर बैन है। यह चीज है स्कींग। रोनाल्डो फिनलैंड में स्कींग नहीं कर सकते। इसकी वजह भी उनकी फिटनेस से ही जुड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कींग में इंजरी होने का खतरा होता है। इसी कारण रोनाल्डो को और ज्यादातर फुटबॉलर्स को ऐसा करने की मनाही होती है।