स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को लॉस वेगास रेप केस में बड़ी राहत मिली। अमेरिका की कोर्ट ने कैथरीन मायोरगा की अपील को खारिज कर दी। इस अपील में कैथरीन ने स्टार फुटबॉलर से पैसों की मांग की थी। यह रकम उन पैसों से कहीं ज्यादा थी जो रोनाल्डो ने साल 2010 में कैथरीन को गोपनीय एग्रीमेंट साइन करने के लिए दी थी।
रोनाल्डो को किया गया था बरी
साल 2022 में रोनाल्डो को इस मामले में बरी कर दिया गया था। हालांकि कैथरीन की वकील ने इसी महीने 9th सर्किट कोर्ट अदालत से जून 2022 में मामले की बर्खास्तगी को पलटने और साथ ही 2018 में नेवाडा में पहली बार दायर किए गए दीवानी मुकदमे को फिर से रीस्टोर करने की मांग की थी।
कैथरीन की अपील से सहमत नहीं हुआ कोर्ट
इस अपील में कहा गया था की नेवाडा की कोर्ट के जज ने कैथरीन के कहने के बावजूद गोपनीय एग्रीमेंट को सबूत के तौर पेश नहीं करने दिया। इसी के बाद पैसों की मांग की गई थी। वहीं 9th सर्किट कोर्ट इससे सहमत नहीं हुआ। उनके मुताबिक नेवाडा जिला कोर्ट ने सबूत की तर्ज पर ही फैसला सुनाया।
साल 2009 का है मामला
स्कूल टीचर और मॉडल रही कैथरीन मायोरगा ने आरोप लगाया था कि साल 2009 में रोनाल्डो ने होटल कमरे में उनके साथ रेप किया था। रोनाल्डो का कहना था कि उनके बीच जो हुआ वह सहमति से हुआ था। उन्होंने इसके बाद कैथरीन के साथ एक गोपनीय एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक कैथरीन कभी इस बारे में चर्चा नहीं कर सकती थी। रोनाल्डो ने यह एग्रीमेंट साइन करने के लिए उन्हें लगभग तीन करोड़ रुपए दिए थे।
रोनाल्डो शुरू से ही रेप के आरोपों से इनकार करते आ रहे हैं। इस बारे में कहा था कि रेप एक घिनौना अपराध है जो उनकी मान्यताओं के खिलाफ जाता है। वह अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत साबित करना चाहते हैं।