क्रिकेट के मैदान पर हमेशा शांत नजर आए महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनकी छवि के चलते इस खेल में भगवान के बराबर का दर्जा दिया जाता है। हमने कई बार ऐसे पल देखें हैं, जिस दौरान सचिन तेंदुलकर गेंदबाज के उकसाने के बावजूद शांत ही नजर आए। उन्होंने अगर आक्रामकता दिखाई तो सिर्फ अपनी बल्लेबाजी में। उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले खिलाड़ी इस क्रिकेटर की दिल से इज्जत करते दिखे। इसी फेहरिस्त में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है।
आज हम आपको ऐसे ही मैच की आज दिलाने जा रहे हैं, जिसमें युवराज ने मैच के दौरान ना सिर्फ सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए बल्कि साथ ही दर्शकों का दिल भी छू लिया। सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट क्लब की कप्तानी कर रहे थे तो युवराज, शेन वॉर्न की कप्तानी में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेल रहे थे। युवराज सिंह 124 रन बनाकर खेल रहे थे।
पारी का 49वां ओवर सचिन डाल रहे थे। तीसरी बॉल पर युवराज ने दो रन के लिए दौड़ लगाई और चौथी बॉल पर युवराज ने सचिन के सिर के ऊपर से सिक्स लगाया। युवराज इस दौरान कुछ पशोपेश में भी नजर आ रहे थे। शायद उनको ये लग रहा था कि जिनकी गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाया है उन्हीं को वह अपना गुरु भी मानते हैं लेकिन ये बल्लेबाज उस वक्त मैदान पर था और रन बनाना ही उनका कर्म था लेकिन युवराज ने पांचवी गेंद पर एक हल्का शॉट लगाया और वो रेनेशॉ के हाथों 132 रन पर कैच आउट हो गए। युवराज ने पवेलियन लौटने से पहले सचिन के पैर छुए। इस दौरान लॉर्डस के मैदान में खड़ा हर एक शख्स जोर-जोर से तालियां बजा रहा था। ये पल बेहद भावुक कर देने वाला था। बता दें कि 2016 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान भी युवी ने सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए थे। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि वह युवराज सिंह को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं।
