क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ी घायल हो जाते हैं। यह इस खेल का हिस्सा हैं हालांकि बहुत कम ऐसा होता है कि क्रिकेट के मैदान पर किसी की जान चली जाए। बिग बैश लीग में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जेम्स विंस के तेज और जानदार शॉट से एक पक्षी (सीगुल) की जान चली गई। इस घटना के बाद जेम्स असहाय होकर देखते रहे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। सिक्सर्स के बल्लेबाज जेन्स विंस बल्लेबाजी कर रहे थे। नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर हेनरिक्स थे। विंस ने गेंद को खेला तो वह बाउंड्री के पास गई। वहां कई सीगुल पक्षी थे। उनमें से एक को गेंद बहुत तेजी से लगी। उसके पंख हर ओर उड़ने लगे। इसके बाद गेंद बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि विंस नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर पक्षी को देख रहे थे। उसके चेहरे पर अफसोस नजर आ रहा था।

विंस के साथी रहे बेन डकेट ने बाद में कहा, ‘उन्होंने उस ओर नहीं देखा था। मुझे लगता है कि वह मर गया है। उसे गेंदबाज बहुत तेज लगी है।’ उस समय सुरक्षाकर्मी सीगुड को उठा ले गाए लेकिन बाद में बताया गया कि सीगुल की मौत हो गई है।

मेलबर्न स्टार्स ने जीता मैच

मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए बेब्सटर ने 41 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैक्सवेल ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से शॉन एबट ने तीन विकेट लिए। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम केवल 140 रन बनाए। जेम्स विंस ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने पारी में छह चौके लगाए। वहीं हेडर कर ने 21 रन की पारी खेली।