वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज और केरल क्रिकेट लीग 2015 के एंबेसडर क्रिस गेल ने सोमवार को यहां टूर्नामेंट के तीसरे सत्र की औपचारिक शुरुआत की। गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की जब वे सेवंस स्टेडियम में लगभग 2000 दर्शकों की मौजूदगी में पैड पहनकर और बल्ला लेकर पहुंचे और उन्होंने काफी ऊंचा शाट मारा।

इस लीग में यूएई के प्रतिभावान क्रिकेटरों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन दुबई खेल परिषद और दुबई क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है और इसका प्रबंधन सीशेल इवेंट्स यूएई कर रहा है। समारोह में त्रिनिदाद के पूर्व क्रिकेटर दीनानाथ रामनारायण भी मौजूद थे।