टेस्ट मैचों में इंडियन क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ की है। पुजारा का कहना है कि टीम इंडिया में अगर किसी के पास सबसे अच्छा वर्क एथिक्स (नैतिकता) है तो वह विराट कोहली के पास है। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ना केवल इंडियन टीम में बल्कि पूरे विश्व की अगर बात करें तब भी कोहली ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके पास सबसे अच्छे वर्क एथिक्स हैं।

दरअसल पुजारा की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट मैच का सबसे अच्छा बल्लेबाज कहा था। कोहली की इसी टिप्पणी को लेकर पुजारा से सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘कोहली ने जो बात मेरे लिए कही वह मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इंडियन टीम में कोहली के पास सबसे अच्छे वर्क एथिक्स है, बल्कि मुझे लगता है कि पूरी दुनिया में उनके वर्क एथिक्स सबसे अच्छे हैं। वह बहुत ही फिट खिलाड़ी हैं। वह दुनिया के सबसे अच्छे फील्डरों में से एक हैं और अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है, क्योंकि उनके रिकॉर्ड्स ही सब कुछ कह जाते हैं, सब उनके बारे में जानते हैं। ऐसे में जब उनके द्वारा कोई टिप्पणी की जाती है तो वह बहुत मायने रखती है, लेकिन साथ ही साथ उनसे अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। विशेष रूप से उनके वर्क एथिक्स के बारे में सीखना बहुत जरूरी है।’

इसके अलावा पुजारा ने कोहली के वर्क एथिक्स की विशेषता बताते हुए कहा, ‘जिस तरह से वह खुद को तैयार करते हैं, जिस तरह से वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं, अपनी फील्डिंग पर ध्यान देते हैं, अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देते हैं, मुझे लगता है कि वह काफी अच्छी बात है। मुझे लगता है कि किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए हमेशा एक जैसा रहना काफी मुश्किल होगा। हर सुबह उठकर वही काम बार-बार करना, काफी मुश्किल होगा।’