भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक और वर्तमान दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के सगाई कर ली है। जहीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पिक्चर शेयर करके ये जानकारी अपने फैंस को दी। सोमवार को जहीर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ अपनी सगाई की घोषणा की। जहीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी पत्नी की पसंदों पर कभी मत हंसिए, आप भी उनमें से एक हैं!!! जीवन भर के साथी #ऐंगेंज्ड सागरिका घाटगे’। सागरिका कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म चक दे इंडिया में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया था। चक दे इंडिया में सागरिका द्वारा निभाए गए किरदार का संबंध एक क्रिकेटर के साथ दिखाया गया था। सागरिका और जहीर के संबंधों की चर्चा कई सालों से मीडिया में थी। हरभजन सिंह, युवराज सिंह के बाद जहीर भी जल्द बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधते नजर आ सकते हैं। हालांकि जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं हालाकि आईपीएल में जहीर अभी भी खेलते हैं।
Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
जहीर के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो जहीर ने अभी तक 95 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 100 विकेट अपने नाम किए है। 38 साल के जहीर की आईपीएल की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से हुई थी। जिसके लिए उन्होंने दो सीजन खेले उसके बाद वो मुंबई इंडियन से जुड़ गए बाद में जही ने वापस 2011 में बेंगलौर को ज्वॉइन किया बाद में दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया। वर्तमान आईपीएल में जहीर दिल्ली के कप्तान है।