Global T20 Canada: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला इन दिनों जमकर हल्ला बोल रहा है। कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग युवराज सिंह अपनी टीम टोरंटो नैशनल्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं। युवराज टोरंटो नैशनल्स टीम के कप्तान हैं। विनीपेग हॉक्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में युवी ने 26 गेंदों में 45 रन बनाया। युवी की इस दमदार पारी की बदौलत टोरंटो ने विनीपेग हॉक्स के सामने 217 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। हालांकि, टोरंटो को इस मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। टीम भले ही हार गई हो , लेकिन युवी के इस प्रदर्शन से एक बार फिर क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। युवराज सिंह का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका। युवराज सिंह जब मैदान में उतरे तो टीम मुश्किलों में दिखाई दे रही थी। इसके बावजूद युवी ने खेलने का अंदाज नहीं बदला और आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा।
युवी ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान 4 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। युवराज अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन टीम को एक मजबूत लक्ष्य की ओर अग्रसर करनें में कामयाब रहे। 13वें ओवर में सना की एक बेहतरीन गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। युवी के आउट होने के बाद किरोन पोलार्ड ने आते ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए। पोलार्ड ने 21 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तेज पारी की बदौलत 20 ओवर में टोरंटो की टीम 7 विकेट खोकर 216 रन बनाने में कामयाब रही।
217 रनों का पीछा करने उतरी विनीपेग हॉक्स ने अंतिम गेंद पर इस मैच को अपने नाम किया। हॉक्स की ओर से क्रिस लिन और सनी सोहल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। क्रिस लिन ने 89 तो वहीं सनी सोहेल ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। ग्लोबल टी20 लीग में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम टोरंटो नैशनल्स की यह दूसरी हार है।


