Global T20 Canada: कनाडा की मशहूर ग्लोबल टी20 लीग का दूसरा संस्कारण जारी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास की घोषणा करने के बाद, युवराज सिंह अब इस लीग में टोरंटो नेशनल्स क्रिकेट का नेतृत्व कर रहे हैं। अपने मज़ाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले युवी ने एडमन्टन रॉयल्स के खिलाफ तीसरे मुक़ाबले से पहले अभ्यास के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल अभ्यास के दौरान बेन कटिंग इरिन होलैंड को इंटरव्यू दे रहे थे। तभी युवी पीछे से बेन को छेड़ते हैं और तीनों ज़ोर से हंसने लगते हैं। बता दें इरिन होलैंड मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया रह चुकीं हैं और वे बेन कटिंग की गर्लफ्रेंड हैं।
इरिन बेन कटिंग का इंटरव्यू ले रही थी तभी अचानक युवराज बीच में आकार बोले “बेन तुम दौड़ क्यों नहीं रहे हो।” पूर्व भारतीय बल्लेबाज की अचानक एंट्री देखकर दोनों ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे। बता दें युवराज टोरंटो नेशनल्स के कप्तान हैं। शनिवार को खेले गए मैच में उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टोरंटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडमन्टन रॉयल्स को 2 विकेट से हारा दिया। इस मैच में सिक्सर किंग पुराने अंदाज में नज़र आए और आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली।
When @YUVSTRONG12 crashed an interview and asked the most important question to @Cuttsy31 and @erinvholland!
HOWZZAT?#GT2019 #ERvsTN #YuvrajSingh #Canada #Brampton pic.twitter.com/l5rqONTki2— GT20 Canada (@GT20Canada) July 27, 2019
एडमोन्टन रॉयल्स ने पहले करते हुए बेन कटिंग के नाबाद 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 का स्कोर खड़ा किया। बेन ने अपनी इस पारी में 4 छक्के और एक चौका शामिल था। जवाब में 192 रनों का पीछा करते हुए टोरंटो नेशनल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 29 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए। यहां से हेनरिक क्लासेन (39 गेंदों में 45) और कप्तान युवराज सिंह (21 गेंदों में 35 रन, 3 छ्क्के और चौके) ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी कर टीम को 17.5 ओवर में मैच जीता दिया।

