भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  इस मैच के हीरो रहे धोनी और युवराज सिंह। टीम के दोनों सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी सालों बाद अपने पूरे रंग में दिखाई दिए। दोनों ने मिलकल ना सिर्फ भरत को मुश्किल समय से निकाला बल्कि भारत को ऐसा स्कोर बना  कर दिया जिसे इंग्लैंड की टीम नहीं छू पाई। सालों बाद रंग में दिखे युवराज और धोनी को लेकर ट्विटर यूजर्स ने जमकर तारीफ की। कई ट्वीटर यूजर्स ने कहा कि पुराने मैंचों की यादें ताजा हो गई। इस रोमांचक हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से युवराज ने कॅरियर का 14वां शतक जड़ा। उन्‍होंने 127 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 150 रन बनाए।

एकदिवसीय मैचों में युवराज ने 5 साल, नौ महीने और 30 दिन बाद सैकड़ा ठोंका। युवी ने इससे पहले 2011 के वर्ल्‍ड कप में शतक लगाया था। इग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन विकेट सस्‍ते में निपट जाने के बाद युवी ने एमएस धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। धोनी ने भी अपने कॅरियर का 10वां शतक पूरा किया। युवराज ने धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की, जो कि एक दिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। धोनी युवराज के अलावा भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छा खेल दिखाया  दोनो गेंदबाजों ने दो- दो विकेट चटकाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। हालांकि बीच के ओवर्स में मैंच फंसा हुआ लग रहा था लेकिन अंत में जीत भारत के ही नाम रही।

 

 

https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/822122913579106305

https://twitter.com/CricManiacDeep/status/822120576089227264

https://twitter.com/piersmorgan/status/822047727412514816.